सारण: बिहार के सारण जिले मेंरफ्तार का कहर( Road Accident In Saran ) देखने को मिला है. जहां कार की चपेट में आने से 1 की मौत हो गई वही कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दरअसल मशरक के लखनपुर गोलंबर के नजदीक कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज कार्यक्रम चल रहा था. उसी दैरान सड़क किनारे दुकान तोड़ते हुए बस्ती में जाईलो कार घुसी. गांव में हीरा राम के घर श्राद्ध भोज में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक लोग कार की चपेट में आ गएं. मौके पर रिश्तेदारी में सिवान से आए व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजापटी कोठी बाजार से गोश्त खरीद पानापुर के मुरलीमठ लौट रहे जायलो कार श्राद्ध भोज में शामिल लोगो के लिए काल बन कर चपेट में ले लिया. घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें- सारण: पुलिस ने 48 घंटे में किया CSP लूट कांड का खुलासा, 4 अभियुक्तों को भेजा जेल
घटना के बाद आवागमन हुआ बाधित:वही मृतक शत्रुघ्न कुमार के शव के साथ उग्र बस्ती वाले कार और सवार को कब्जे में लेकर मुख्य सड़क राम जानकी पथ पर टायर और पुआल जला विरोध प्रदर्शन कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, पुअनि आशुतोष कुमार, सअनि सुमन कुमार के साथ पहुंच कार सवार को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.