बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर श्राद्ध का भोजन कर रहे लोगों को कार ने रौंदा, डेढ़ दर्जन लोग जख्मी, 1 की मौत

सारण जिले में श्राद्ध भोज कार्यक्रम के दैरान बड़ा सड़क हादसा हुआ है. अनियंत्रित कार की चपेट में आने से 1 की मौत (Road Accident In Bihar) हो गई .वही कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

सड़क पर श्राद्ध का भोजन कर रहे लोगों को कार रौंदा
सड़क पर श्राद्ध का भोजन कर रहे लोगों को कार रौंदा

By

Published : Nov 26, 2022, 9:14 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 9:55 PM IST

सारण: बिहार के सारण जिले मेंरफ्तार का कहर( Road Accident In Saran ) देखने को मिला है. जहां कार की चपेट में आने से 1 की मौत हो गई वही कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दरअसल मशरक के लखनपुर गोलंबर के नजदीक कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज कार्यक्रम चल रहा था. उसी दैरान सड़क किनारे दुकान तोड़ते हुए बस्ती में जाईलो कार घुसी. गांव में हीरा राम के घर श्राद्ध भोज में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक लोग कार की चपेट में आ गएं. मौके पर रिश्तेदारी में सिवान से आए व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार राजापटी कोठी बाजार से गोश्त खरीद पानापुर के मुरलीमठ लौट रहे जायलो कार श्राद्ध भोज में शामिल लोगो के लिए काल बन कर चपेट में ले लिया. घटना के बाद कार्यक्रम में अफरा तफरी मच गई.

ये भी पढ़ें- सारण: पुलिस ने 48 घंटे में किया CSP लूट कांड का खुलासा, 4 अभियुक्तों को भेजा जेल

घटना के बाद आवागमन हुआ बाधित:वही मृतक शत्रुघ्न कुमार के शव के साथ उग्र बस्ती वाले कार और सवार को कब्जे में लेकर मुख्य सड़क राम जानकी पथ पर टायर और पुआल जला विरोध प्रदर्शन कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा, पुअनि आशुतोष कुमार, सअनि सुमन कुमार के साथ पहुंच कार सवार को अपने कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा.

"भोज खा रहे थे. तब एक गाड़ी आकर मार धक्का मार दिया. सब शराब पीकर गाड़ी चला रहा था":- अंजली कुमारी, घायल


गंभीर रूप से कई जख्मी लोग सीमावर्ती आस पास के निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे है. जबकि कुंती देवी पति स्व देवनारायण राम, लालपति देवी पति स्व बहादुर राम, लालती देवी पति धुरेंदर राम, दीपमाला कुमारी, अंजली कुमारी पिता हीरा लाल राम, पूजा कुमारी पिता धुरेन्दर राम, निर्मला देवी पति नंदकिशोर राम की चिकित्सा मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कराई जा रही है. अभी तक आवागमन बाधित कर लोग मुख्य सड़क पर जमे हुए है. पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जमे हुए है. ग्रामीणों के अनुसार कार चालक सहित अन्य शराब के नशे में थे.

ये भी पढ़ें- छपरा में रफ्तार का कहर: कोचिंग जा रहे छात्राओं को कार ने कुचला, एक की मौत

Last Updated : Nov 26, 2022, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details