बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: वीर कुंवर सिंह सेतु पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौके पर मौत

अनियंत्रित स्पीड ने एक ट्रैक्टर चालक की जान ले ली. ट्रैक्टर पर बालू लदा था. ऐसे में पूरी रफ्तार से डायवर्जन क्रॉस करने के चक्कर में ट्रैक्टर पलट गई. जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो (Tractor driver died in Accident) गई. सड़क हादसा छपरा आरा वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुआ. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में सड़क दुर्घटना
छपरा में सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 9, 2022, 9:21 PM IST

सारण (छपरा):बिहार के छपरा में सड़क दुर्घटना हो (road accident in chapra) गई. घटना डोरीगंज थाने की है. जहां एक बालू से लढ़ा ट्रैक्टर वीर कुंवर सिंह सेतु पर तेज रफ्तार से जा रहा था. तभी पुल के मध्य पश्चिम लेन के पास डायवर्जन क्रॉस करने के चक्कर में ट्रैक्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर ने पलटी मार दी. चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. जिसमें उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हादसे के कारण पुल पर काफी देर तक जाम रहा. जिस वजह से NH-19 पटना-छपरा मार्ग पर कई घंटों तक वाहन चालक फंसे रहे.

यह भी पढ़ें:सावधान ! नाबालिग चलाता है व्हीकल तो पढ़ लें ये खबर.. हादसे में मौत होने पर वाहन मालिक भेजा गया जेल

जानकारी के मुताबित सड़क हादसा बुधवार शाम को हुआ, जिसमें 22 वर्षीय ट्रैक्टर मालिक मंतोष कुमार की मौत हो गई. वह ट्रैक्टर से छपरा जा रहा था. मृतक भोजपुर जिला के कोईलवर थाना (Koilwar police station) क्षेत्र के महादेव चक सेमरिया का निवासी था. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची डोरीगंज थाना (Doriganj Police Station) पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल (Chapra Sadar Hospital) भेज दिया.

इधर, ट्रैक्टर पलटने की वजह से पुल पर काफी देर तक जाम लग गया. जिससे NH 19 पटना छपरा मार्ग भी प्रभावित रहा. ऐसे में उस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम से निकलने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि पुलिस जाम को छुड़ाने के लिए प्रयास में लगी रही. इस बीच पुलिस ने शव का शिनाख्त करने के बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. जिसके बाद मृतक के पिता परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें:पटना में पुलिस बोर्ड लगे स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार छात्रा को मारी टक्कर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details