सारण: तरैया में रालोसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने इस सभा में महाराजगंज से महागठबंधन उम्मीदवार रणधीर सिंह के लिए जनता से वोट की अपील की. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
जिले के तरैया के नेपाल सिंह उच्च विद्यालय, गवन्द्री के मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी और जदयू के लोग हम लोगों को काफी परेशान किए हुए हैं. उपेंद्र कुशवाहा, लालू प्रसाद यादव और प्रभुनाथ सिंह अगर साथ नहीं देते, तो नीतीश कुमार को सातों जन्म में मुख्यमंत्री की कुर्सी नहीं मिलती.
उपेंद्र कुशवाहा ने राज्य सरकार पर साधा निशाना 'नीतीश कुमार हैं कुर्सी कुमार'
कुशवाहा ने कहा कि आज के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्सी कुमार हैं. कुर्सी के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं. किसी भी सीमा को लांघ सकते हैं. बिहार में कमाई, दवाई और पढ़ाई की व्यवस्था चौपट हो गयी है. कुशवाहा ने कहा कि केंद्र में जब उन्हें मौका मिला, तो वे शिक्षा को लेकर आंदोलन करने के लिए गए. लेकिन उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया. इसलिए उन्होंने कुर्सी छोड़ दी. जनता ताकत देगी तो गांव की सरकारी स्कूलों में पढ़ाई, दवाई और कमाई की निश्चित व्यवस्था की जाएगी.
लोगों से की वोट की अपील
सभा को संबोधित करने वालों में बनियापुर विधायक केदार सिंह ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में आप सभी मतदाता मालिकों से आग्रह है कि अपना मत रणधीर सिंह को देकर उन्हें भारी मतों से जिताएं. वहीं तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने महाराजगंज की विकास के लिए राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की.