बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः बाढ़ को लेकर RJD ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- कागज पर चल रहा राहत कार्य - flood in saran

आरजेडी जिलाध्यक्ष ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों को नाकाफी बतााया है. उन्होंने कहा कि अभी सभी इलाकों में राहत कार्य नहीं पहुंचे हैं. सरकारी योजनाएं कागजों तक ही सिमित है.

Breaking News

By

Published : Jul 29, 2020, 5:52 PM IST

सारणःजिले के कई प्रखंड बाढ़ की चपेट में है. सरकार की ओर से राहत कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है. सरकारी राहत सभी क्षेत्रों में नहीं पहुंच रहा है. इसे लेकर आरजेडी ने सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

आरजेडी का सरकार पर आरोप
आरजेडी के जिलाध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि बाढ़ के नाम पर सरकारी तंत्र में लूट मची हुई है. अभी तक सभी क्षेत्रों में राहत कार्य शुरू नहीं हुआ है. लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा कि लगूनिया, बघाकोल और मकेर प्रखंड में लोगों की सुध नहीं ली जा रही है. सरकार की योजनाएं कागज तक ही सिमित है.

'अधिकारी नहीं ले रहे सुध'
सुनील राय ने कहा कि बाढ़ ग्रसित इलाके के लोग घर छोड़कर बांध पर शरण लिए हुए हैं. लेकिन उनके रहने, खाने और शौचालय की समूचित व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम भी नहीं आती है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को फोन कर भी राहत कार्य नहीं पहुंच रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details