बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: PM मोदी की रैली को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन, दिए कई निर्देश

छपरा में पीएम मोदी की होने वाली रैली को लेकर समीक्षा बैठक की गई. सोशल मीडिया के माध्यम से छपरा प्रमंडल के सभी बूथों पर रैली का लाइव प्रसारण किया जायेगा.

chapra
रैली को लेकर समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 26, 2020, 4:39 PM IST

छपरा:भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र के कल्याण के विधायक नरेंद्र पवार ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी की रैली को लेकर रैली स्थल पर समीक्षा बैठक की. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी गण उपस्थित हुए.

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
बैठक में रैली से संबंधित कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया. इस रैली में प्रदेश किसान मोर्चा के प्रभारी और इस रैली से संबंधित बिहार प्रदेश से प्रभारी जगन्नाथ ठाकुर और जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव ने भी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

30 हजार लोग होंगे शामिल
रैली से संबंधित विभिन्न दायित्व का भी प्रभारी नियुक्त किया गया. सभी का उद्देश्य यह रैली सारण के लिए ऐतिहासिक हो, इसके लिए मिलजुल कर सारे गठबंधन के लोग कार्य करें. आगामी एक नवंबर को छपरा में होने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से संबंधित है. उन्होंने कहा कि इस रैली में 25 हजार से 30 हजार लोग उपस्थित रहेंगे.

रैली का होगा लाइव प्रसारण
रैली को लाखों लोग एलईडी और सोशल मीडिया के माध्यम से छपरा प्रमंडल के सभी बूथों पर लाइव देखेंगे. भारतीय जनता पार्टी सारण प्रमंडल के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के सारे उम्मीदवार बहुत ही बहुमत से जीतेंगे. पूरे बिहार में एनडीए की लहर जबरदस्त रूप से चल रही है.

कई नेता रहे मौजूद
इस बैठक में मुख्य रूप से रैली के प्रभारी नरेंद्र पवार, जगन्नाथ ठाकुर, अनूप श्रीवास्तव, डॉ.धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, शांतनु कुमार, रामा शंकर मिश्र, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्यानंद सिह, सुपन राय, बलवंत सिह, कुमार भार्गव, बबलू मिश्रा, नगर अध्यक्ष औऱ अन्य अधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details