छपरा:छपरा जंक्शन पर दूसरा प्रवेश द्वार बनाने की कवायद चल रही है. मंगलवार को वाराणसी मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पन्जियार ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया.
मंडल प्रबंधक ने छपरा जंक्शन टिकट घर, प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आरक्षण काउंटर, ड्राइवर लॉबी, रनिंग रूम, पूछताछ कार्यालय सहित रेल कॉलोनियों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान डीआरएम ने जगह-जगह रुककर अधिकारियों से पूरी जानकारी ली.
छपरा जंक्शन पर बनेगा दूसरा एंट्री गेट, यात्रियों के लिए होगी हाईटेक व्यवस्था - new entrance
छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल के अंतर्गत ए क्लास स्टेशन में आता है. साथ ही यह स्टेशन वाराणसी मंडल में सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला स्टेशन भी है.
छपरा है सबसे अधिक आमदनी देने वाला स्टेशन
प्रबंधक विजय कुमार पंजियार ने कई जगह पर अधिकारियों को तमाम जगहों पर आवश्यक सुधार करने का भी निर्देश दिया. हालांकि डीआरएम ने स्टेशन की साफ-सफाई को लेकर संतोष व्यक्त किया. गौरतलब है कि छपरा जंक्शन वाराणसी मंडल के अंतर्गत ए क्लास स्टेशन में आता है. साथ ही यह स्टेशन वाराणसी मंडल में सबसे ज्यादा आमदनी देने वाला स्टेशन भी है.
बुनियादी सुविधाओं की ओर दिया जाएगा ध्यान
बता दें कि स्टेशन पर में दूसरा प्रवेश द्वार और स्टेशन बिल्डिंग सहित सभी वेटिंग हॉल और दो प्लेटफार्म का निर्माण कराया जायेगा. छपरा जंक्शन पर कर्मचारियों के आवास और प्लेटफॉर्म संख्या चार, पांच और छपरा कचहरी जंक्शन पर पीने का पानी और युरिनल न होने बात पर उन्होंने कहा कि जल्द ही इन सभी चीजों पर भी काम शुरु होगा. जंक्शन पर एटीएम लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने स्टेशन परिसर में एटीएम के लिये आमंत्रित किया है. लेकिन, बैंकों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं आया है. दौरे पर मंडल रेल प्रबंधक के साथ नये बने अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण कुमार और सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव भी शामिल थे.