सारण:छपरा शहर में धार्मिक अनुष्ठान महालया के अवसर पर एक सांस्कृतिक यात्रा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर के किन्नरों ने भाग लिया.
मौके पर ढ़ोल के थापों पर थिरकते हुए किन्नर गड़खा ढ़ाला से 2 किमी की दूरी पर थाना चौक के पास स्थित दहियावां देवी मंदिर में जाकर माता को चुंदरी और घंटा भेट किया.
छपरा किन्नर प्रमुख ने आयोजित करवाया था अनुष्ठान
इस दौरान पटना गाय घाट निवासी बिहार राज्य किन्नर समाज की प्रमुख ललन किन्नर ने बताया कि छपरा की किन्नर प्रमुख चंचल तिवारी ने इस खास अनुष्ठान का आयोजन करवाया था. ललन किन्नर ने बताया कि मन्नत पूरी होने पर चंचल किन्नर ने महालया पर्व के शुभ अवसर पर माता रानी को चुंदरी चढ़ाने की अरदाश लगाई थी. जिसमे बिहार की सभी किन्नर सम्मिलित होकर माता रानी को धन्यवाद करते हुए पुरे भारत मे अमन शांति के लिए दुआएं मांग रही है.
विश्वकर्मा पूजा के दिन किया जाता है आयोजन
वहीं, छपरा की किन्नर प्रमुख चंचल तिवारी ने बताया कि महालया के शुभ अवसर पर किन्नर समाज में विश्वकर्मा पूजा के दिन आयोजन किया जाता है. चंचल किन्नर ने बताया कि इसमें हमारी कुलदेवी बेसरा माता जो मुर्गे पर सवार हैं, उनकी धूमधाम से पूजा अर्चना की जाती है. साथ ही उनसे अरदास लगाई जाती है कि वे पूरे भारतवर्ष में अमन शांति बरकार रखने में अपना आशीर्वाद दें. चंचल ने बताया कि उन्होंने माता रानी से अपने यजमान को सुखी संपन्न रखने की अपील की है, जिससे किन्नर समाज के लोग भी खुशी से अपना जीवन निर्वाह कर सकें.
पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
मौके पर किन्नरों ने बताया कि आज भारत के प्रधानमंत्री का जन्मदिन भी है ऐसे में यह आयोजन हमारे लिए और भी खास हो गया है. किन्नरों ने कहा कि उन्होंने अपने समाज की कुलदेवी से पूरे भारत में खुशहाली और प्रधानमंत्री के शतायु होने की कामना की है.