बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में 24 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से राम दरबार और विष्णु जी मंदिर का होगा जीर्णोद्धार - करोड़ों का लागत से मंदिर का जीर्णोद्धार

सारण (Saran) जिले के सोनपुर में राम दरबार मंदिर और विष्णु जी के मंदिर का जीर्णोद्धार कराने की मंजूरी मिल गई है. इसके साथ ही यहां 6 मंजिला धर्मशाला का भी निर्माण कराया जाएगा.

मंदिर
मंदिर

By

Published : Aug 6, 2021, 10:53 AM IST

सारण:बिहार के सारण (Saran) जिले में गंडक नदी के किनारे स्थित दक्षिणेश्वर काली मंदिर (Dakshineswar Kali Temple) सहित कई अन्य मंदिरों का जीर्णोद्धारका कार्य किया जाएगा. इसे लेकर एक अधिसूचना जारी कर दी गई है. जिसके अंतर्गत राम दरबार मंदिर, विष्णु जी का मंदिर और 5 मंजिला धर्मशाला बनाने की मंजूरी मिली है.

इसे भी पढ़ें:Muzaffarpur News: मंदिर से चोरी हुई 150 साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति खेत से मिली

जिले के सोनपुर के हरिहर क्षेत्र पुण्य सलिला गंडक नदी (Gandak River) के तट पर पिछले कई वर्षों से घाटों और मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. इसके साथ ही मंदिरों के भी पुनर्निर्माण का कार्य अपने प्रगति पर है. वहीं अब दक्षिणेश्वर काली मंदिर सहित कई मंदिरों के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:पटना: स्वामी सहजानंद सरस्वती के आश्रम का किया जा रहा जीर्णोद्धार

बाबा हरिहर नाथ के मंदिर से कुछ आगे चलने पर गंडक नदी के किनारे दक्षिणेश्वर काली मंदिर है. यह लोगों के आस्था से जुड़ा हुआ भव्य और प्राचीन मंदिर है. इसी मंदिर के बगल में राम दरबार मंदिर और विष्णु जी का मंदिर है, जो पिछले कई दशकों से अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहा था.

इसे लेकर यहां के साधू और सन्यासियों ने पर्यटन विभाग और सारण के जिलाधिकारी से गुहार लगाई. लेकिन लॉकडाउन के कारण सभी कार्य ठप पड़ गया. लेकिन इस वर्ष पर्यटन विभाग और बिहार सरकार ने साधू-सन्यासियों से कहा कि वे लोग डीपीआर (DPR) बनवाने का कार्य करें. जिसकी जिम्मेदारी मंदिर के प्रमुख संत गुड्डू बाबा को दी गई है.

गुड्डू बाबा ने अपने प्रयास से 24 करोड़ 54 लाख का डीपीआर बनाकर पर्यटन विभाग को सौंपा. जिसके बाद पर्यटन विभागन ने इसकी मंजूरी दे दी है. अब गंडक नदी के किनारे राम दरबार मंदिर और विष्णु जी के मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का रास्ता खुल गया है. इसके साथ ही जल्द ही दोनों मन्दिरों का कार्य शुरू किया जाएगा.

प्रसिद्ध राम दरबार मंदिर का जीर्णोद्धार करके इसे 108 फीट ऊंचा बनाया जाएगा. जबकि विष्णु जी के मंदिर की ऊंचाई 81 फीट होगी. इसके साथ ही 5 मंजिला एक बड़े धर्मशाला का भी निर्माण किया जाएगा. दक्षिणेश्वर कालीघाट मंदिर और घाटों का भी पुनर्निर्माण और सुंदरीकरण होगा. इससे इस जगह की सुंदरता और बढ़ जाएगी. साथ ही पर्यटन के दृष्टिकोण से यह जगह अनुपम होगी.

'लॉकडाउन के दौरान डीएम को पत्र भेजे जाने पर कोई कार्रवाई नहीं किया जा सका था. आरडीपीटीएस कंपनी के वरिष्ठ आर्किटेक्चरके माध्यम से एक अद्भूत 24 करोड़ 54 लाख रुपये का डीपीआर तैयार किया गया. जिसमें राम दरबार 108 फीट ऊंचा और विष्णु जी का मंदिर 81 फीट ऊंचा बनाया जाएगा.'-बाबा गुड्डू, प्रमुख संत, दक्षिणेश्वर काली मंदिर

ABOUT THE AUTHOR

...view details