छपरा: बिहार के छपरा में बीजेपी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया. धरना को संबोधित करते हुए सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने मुख्यमंत्री को पाला बदलने के उनके फैसले पर घेरा. उन्होंने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि आगामी चुनाव में बिहार की जनता आप को सबक सिखाएगी. शहर के नगरपालिका चौक पर धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ.
ये भी पढ़ेंः कब तक गरीबों की लाश से खेलेंगे नीतीश, रूडी ने जहरीली शराब मामले में घेरा
काफी संख्या में जुटे बीजेपी कार्यकर्ताः धरना प्रदर्शन में काफी संख्या में बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता जुटे थे. सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अमनौर के विधायक मंटू सिंह, क्षेत्रीय विधायक छपरा डॉक्टर सीएन गुप्ता, विधायक जनक सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ऐसी क्या परिस्थिति आ गई कि नीतीश कुमार एक बार फिर आरजेडी के साथ जाकर खड़े हो गए. उन्होंने नीतीश पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस बार जनादेश आपके साथ नहीं है नीतीश जी.
बिहार में पूरा होगा विकास का कामः बिहार में विकास योजनाओं के बारे में राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि आज बिहार तेजी से विकास कर रहा है. सारण में लगभग 5000 करोड़ की योजनाएं चल रही हैं. इन सब का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कि हम वह काम नहीं कर पा रहे थे जो करना चाहते थे. अब गठबंधन से मुक्त हो चुके हैं और अधूरे काम को पूरा करके दिखाएंगे.
''बिहार के लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी से विश्वासघात किया. पूरे बिहार के हर जिले में बीजेपी नेता धरना दे रहे हैं और सिर्फ इतना पूछना चाहते हैं कि मुख्यमंत्री ने ऐसा क्यों किया''- राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद, सारण
शराबबंदी के फैसले पर पुनर्विचार करें मुख्यमंत्रीः जनादेश के साथ विश्वासघात के विरोध में धरना प्रदर्शन में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ जिला से आने वाले सांसद और विधायकों के साथ कार्यकर्ता भी शामिल हुए. छपरा के म्युनिसिपल चौक पर आयोजित धरना में वक्ताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि आखिर ऐसा कौन सा लालच था, जिसे प्राप्त करने के लिए आपने ऐसा कदम उठाया. बिहार में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की विफलता के साथ-साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शराबबंदी में पूरी तरह विफल बताया और कहा कि नीतीश कुमार अपने फैसले पर पुनर्विचार करें ताकि गरीबों की मौत रोकी जा सके.
ये भी पढ़ेंः बोले नीरज बबलू, JDU नेता पीते हैं शराब.. BJP के बोलने पर सीएम कहते थे मेरा अपमान हो रहा है