बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण में रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय, रहवासियों को शुद्ध पेयजल भी मयस्सर नहीं - bihar news

सारण में रेलवे कॉलोनियों की हालत खराब (Railway Colonies Condition is Bad in Saran) है. सभी आवास जर्जर अवस्था में हैं. कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल भी उपलब्ध नहीं होता है. बरसात के मौसम में छत से पानी टपकता है. परिसर में बरसात के दिनों में पानी लगा रहता है. पढ़ें पूरी खबर.

रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय
रेलवे कॉलोनियों की स्थिति दयनीय

By

Published : Feb 8, 2022, 7:17 PM IST

सारण:पूर्वोत्तर रेलवे और पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) के अधिकांश रेलवे कॉलोनियों की हालत बहुत खरराब है. सारण में भी यही हाल है. यहां के रहने वाले रेल कर्मचारी और उनके परिवार जैसे-तैसे अपना जीवन बसर कर रहे हैं. वरीय अधिकारियों का दौरा होता है तब आनन-फानन में मेंटेनेंस का काम तेजी से शुरू किया जाता है. नहीं तो अधिकांश दिनों में स्थिति बद से बदतर रहती है. पिछले दिनों मंडल रेल प्रबंधक (Divisional Railway Manager) के वाराणसी दौरे के दौरान रेलवे यूनियन के प्रतिनिधियों ने डीआरएम को एक ज्ञापन भी सौंपा था.

ये भी पढ़ें-Crime In Saran: गोलीबारी में मांझी प्रखंड प्रमुख पुत्र सहित 2 लोग घायल

ज्ञापन में छपरा, छपरा कचहरी और अन्य स्टेशनों पर रेल कर्मचारियों के आवासों के जर्जर स्थिति के बारे में ध्यान दिलाया गया था. इसके बाद भी, अभी तक इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. छपरा से दिघवारा सेक्शन के बीच के स्टेशनों पर स्थित रेलवे कॉलोनियों की स्थिति बद से बदतर है. चाहे वह छपरा की स्थिति हो या छपरा कचहरी की स्थिति हो या दिघवारा रेलवे स्टेशनों के कॉलोनियों की स्थिति हो. सब जगहों की स्थिति कमोबेश एक ही है. रेलवे कर्मचारियों के आवास की हालत ये है की बरसात के मौसम में पहले तल्ले पर स्थित आवासों पर छत से पानी टपकता है. निचले तल्ले पर हमेशा जलजमाव की स्थिति बनी रहती है.

जल ही जीवन की बात की जाती है तो रेल कर्मचारियों को शुद्ध पेयजल भी मयस्सर नहीं है. सालों से यहां लगी पानी की टंकियों की साफ-सफाई नहीं होती है. रेल कर्मचारी और उनके परिजन यही गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं. क्योंकि, 2 साल हो जाते हैं इन टंकियों की सफाई, नहीं होती है. यही गंदा पानी रेल कर्मचारी पीने को मजबूर हैं. इससे, कर्मचारियों में काफी आक्रोश है.

ये भी पढ़ें-सारण में मल्टीपरपज हॉल और सिंथेटिक ट्रैक का होगा निर्माण, खेलो इंडिया योजना से युवाओं को मिलेगा लाभ

ये भी पढ़ें-वाराणसी डीआरएम ने छपरा स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details