सारणः जिले में लॉकडाउन में भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाश आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. ताजा मामले में गुरुवार अहले सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भून दिया गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
टाउन थाना क्षेत्र का मामला
घटना छपरा के टाउन थाना क्षेत्र के रोजा इलाके की है. जहां तेजस्वी आईटीआई के पास घटना को अंजाम दिया गया. मृतक की पहचान परसा प्रखंड के शंकर डीह गांव निवासी राम दास राम के बेटे हरेंद्र कुमार राम के रूप में हुई है. घटना को अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने.