बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: सदर अस्पताल में अनाधिकृत रूप से खड़ी 4 निजी एंबुलेंस जब्त - छपरा सदर अस्पताल से निजी एंबुलेंस जब्त

छपरा सदर अस्पताल में निजी एंबुलेंस संचालक मनमानी कर रहे थे. लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर आज सदर अस्पताल में छापेमारी की गयी, जहां से चार निजी एंबुलेंस को पकड़ा गया. पढ़िये, पूरी खबर.

छपरा सदर अस्पताल
छपरा सदर अस्पताल

By

Published : Jun 15, 2023, 10:25 PM IST

छपरा (सारण):सारण जिला प्रशासन ने आज गुरुवार को छपरा सदर अस्पताल में अनाधिकृत रूप से खड़ी एंबुलेंस को जब्त किया. जिला प्रशासन के निर्देश पर एमवीआई के द्वारा छपरा सदर अस्पताल कैंपस में कार्रवाई की गयी. चार निजी एंबुलेंस को जब्त किया गया. एमवीआई एवं भगवान बाजार थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी के बाद छपरा सदर अस्पताल कैंपस में हड़कंप मच गया. निजी एंबुलेंस चालकों में अफरा-तफरी मच गई.

इसे भी पढ़ेंः Saran News: बोलेरो ने महिला को रौंदा, घटनास्थल पर ही हुई मौत, लोगों ने किया सड़क जाम

"अस्पताल कैंपस में सरकारी एंबुलेंस की जगह निजी एंबुलेंस खड़ी रहती है. जल्दबाजी में मरीज 102 पर फोन करने के बजाय निजी एंबुलेंस किराये पर ले लेते थे. इसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. लोगों ने जिलाधिकारी लोगों से शिकायत की थी, जिसके आलोक में आज हम लोगों के द्वारा कार्रवाई की गई"- संतोष कुमार, एमवीआई, सारण

अधिकारी के निर्देश पर कार्रवाईः छापेमारी के दौरान एमवीआई संतोष कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में सरकारी एंबुलेंस की बजाए निजी एंबुलेंस चालकों का बोलबाला हो गया था. मरीजों को सदर अस्पताल से पटना पहुंचाए जाने के नाम पर शोषण किया जा रहा था, जिसकी सूचना लगातार मिल रही थी. शिकायत के बाद जिला अधिकारी के द्वारा सदर एसडीओ संजय राय को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया. जिसके आलोक में सदर एसडीओ के द्वारा भगवान बाजार थाना पुलिस के साथ छापेमारी कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.


जुर्माना लगाकर छोड़ दी गयी: एमवीआई ने बताया कि जिसके बाद छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और छापेमारी की गयी. 4 एंबुलेंस को जब्त किया गया. जिनके कागजातों की जांच कर जुर्माना लगाया गया. छपरा सदर अस्पताल में 102 नंबर वाली एंबुलेंस सदर अस्पताल स्थित इमरजेंसी वार्ड के बाहर खड़ी नही कर अस्पताल के पीछे खड़ी की जाती है. जिसके कारण कई बार मरीजों को समय पर 102 एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details