सारण: हिन्दू रीति रिवाजों के तहत रश्म अदायगी को बीच मे ही छोड़कर हल्दी लगे कपड़े पहनकर दूल्हा अभिषेक कुमार सिंह मतदान केंद्र पहुंचे. उन्होंने शादी-विवाह के समय लोकसभा चुनाव होने के कारण अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, उन्होंने मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया.
पहले करना चाहिए मतदान-अभिषेक
अभिषेक कुमार सिंह का कहना था कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी कार्यों को जल्दी-जल्दी निपटाकर पहले मतदान करना चाहिए. क्योंकि पांच वर्ष में एक बार ही लोकसभा, विधानसभा या अन्य कोई भी चुनाव होता है. शादी समारोह या अन्य मांगलिक कार्य तो होते रहेंगे लेकिन मतदान करना भी जरूरी होता है. साथ ही उसने बताया कि उसकी शादी 6 मई को ही होने वाली है.
अभिषेक कुमार सिंह, दूल्हा लोगों को किया प्रेरित
दूल्हे ने मतदान करने के बाद बताया कि देश में मजबूर नहीं बल्कि मजबूत सरकार चाहिए. तभी देश मजबूत होगा और भारत के नागरिक सुरक्षित होंगे. सारण संसदीय निर्वाचन अंतर्गत 118 छपरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 239 पर मतदाता अभिषेक कुमार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए हल्दी लगे हुए कपड़े पहनकर आये और लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने का काम किया.