बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुलिस ने बौधा नहर से किया महिला का शव बरामद - परसा

जिले के मकेर थाना के चकिया गांव के पास से गुजरने वाली नहर से रविवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है.

saran
सारण

By

Published : Oct 5, 2020, 6:35 PM IST

सारण (परसा):जिले के मकेर थाना के चकिया गांव के पास से गुजरने वाली नहर से रविवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया है. मृतक महिला की पहचान मकेर थाना के चकिया गांव निवासी उजारी राम की 70 वर्षीय पत्नी मुनेश्वरी देवी के रूप में किया गया है.

परिजनों ने बताया कि मकेर में दूसरी बार घर में बाढ़ का पानी प्रवेश करने के कारण छपरा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर सभी परिवार टेंट में रहने को मजबूर हैं. उन्होंने बताया कि संभवत: शनिवार की रात में शौच के दौरान बाढ़ के पानी में डूबकर मुनेश्वरी देवी की मौत हो गई. रविवार की सुबह परिजनों ने महिला की खोज की. लेकिन कहीं से कोई सुराग नही मिला. पूरा परिवार खोज बिन में जुटा था. तभी नहर में मछली मार रहे लोगों के जाल में शव फंसा मिला. मछली मार रहे ग्रामीणों ने जाल को पानी से बाहर निकाला तो उसमेंं महिला का शव मिला. जिसकी पहचान स्थानीय ग्रामीणों ने की.

परिजनों ने आपदा विभाग से सरकारी मदद की लगाई गुहार
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से घटना के संबंध में जनकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया कि घटना की जानकारी बीडीओ अभिनाश कुमार और सीओ सहदुल होदा को दी गयी है. परिजनों ने सीओ और बीडीओ से आपदा विभाग से मिलने वाली सरकारी राशि उपलब्ध कराने की गुहार लगायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details