बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंडल जेल में पुलिस की छापेमारी, मोबाइल व आपत्तिजनक सामान बरामद - Offensive drug recovered

एसपी हरकिशोर राय ने एक टीम का गठन कर जेल पर अचानक धावा बोल दिया. जानकारी मिली थी कि जेल में आपत्तिजनक पदार्थ पहुंचाए जा रहे हैं.

जेल में छापेमारी करती पुलिस

By

Published : Apr 8, 2019, 11:10 AM IST

छपराः रूटिंग छापेमारी के तहत मण्डल कारा छपरा में देर शाम को सारण के पुलिस अधीक्षक व प्रभारी जिलाधिकारी के नेतृव में छापेमारी की गई. जिसमें एक मोबाइल और तीन मोबाइल चार्जर कैदी वार्ड संख्या 6 से बरामद किया गया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने जेल से छापेमारी के बाद निकलने पर बताया कि कैदियों के वार्ड की सघन जांच की गई है. जिसमें कैदी वार्ड संख्या 6 में रह रहा कैदी अजय राय के पास से मोबाइल व चार्जर बरामद किया गया है. साथ ही कई आपत्तिजनक मादक पदार्थ भी बरामद किए गए.

जेल में छापेमारी करने पहुंची पुलिस

पुलिस ने अचानक धावा बोला
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और इसी कड़ी में सूचना मिली थी कि जेल में बंद अजय राय नामक कैदी के पास मोबाइल व आपत्तिजनक पदार्थ पहुंचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद एसपी ने एक टीम का गठन कर जेल पर धावा बोल दिया. जिसमें सदर एसडीओ लोकेश मिश्रा, भगवान बाजार थानाध्यक्ष देव कुमार, नगर थानाध्यक्ष के साथ कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details