बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुलिस ने 48 घंटे में किया CSP लूट कांड का खुलासा, 4 अभियुक्तों को भेजा जेल

सारण में एक तरफ अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़ने में लगी है. ताजा घटना में सारण पुलिस ने सीएसपी लूट कांड का 48 घंटे के अंदर खुलासा कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने CSP लूट कांड का किया खुलासा
पुलिस ने CSP लूट कांड का किया खुलासा

By

Published : Nov 26, 2021, 9:55 AM IST

सारण: बिहार के सारण जिले में (Crime in Saran) पुलिस ने सीएसपी लूट कांड(CSP Loot Case in Saran) का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. दरियापुर थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट कांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को लूट की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-ओथ से लगेगी रोक? बिहार के सरकारी कर्मचारी आज कहेंगे- कसम खाते हैं.. नहीं पिएंगे शराब

गिरफ्तार अभियुक्त रिविलगंज थाना के अन्य सहयोगियों के साथ गरखा थाना के सीएसपी लूट में शामिल थे. सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दरियापुर थाना कांड संख्या 530 / 21 के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गई. अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

ये भी पढ़ें-मद्य निषेध दिवस पर आज जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे CM नीतीश

अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम के सदस्यों के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं तकनीकी सहायता से छापेमारी कर अपराधी सूरज कुमार यादव, रूपेश कुमार एवं अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बीएससी पार्ट 3 की परीक्षा के उपरांत घर लौटने के क्रम में एक छात्र से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया गया था. अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के क्रम में गरखा थाना अंतर्गत सीएसपी लूट कांड में रिविलगंज के अन्य सहयोगियों के साथ इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई. गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल को अवतार नगर थाना अंतर्गत अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.

इस संबंध में अलग से गरखा थाना में मामला दर्ज कराया गया है. 4 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इस टीम में शामिल अंजनी कुमार पुलिस अनुमंडल अधिकारी सोनपुर, रत्नेश कुमार वर्मा पुलिस अवर निरीक्षक थाना दरियापुर, पुलिस अवर निरीक्षक अशोक कुमार दास, थाना अध्यक्ष डेरनी, पुलिस अवर निरीक्षक अमितेश कुमार, थानाध्यक्ष गरखा द्वारा अपने थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें-बिहार BJP की नयी कोर कमेटी में सुशील मोदी, नंदकिशोर यादव बरकरार, CP ठाकुर बाहर, कई नये चेहरे शामिल

ये भी पढ़ें-पत्नी को मारी गोली, फिर खुद लेकर पहुंचा अस्पताल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details