सारण: बिहार के सारण जिले में (Crime in Saran) पुलिस ने सीएसपी लूट कांड(CSP Loot Case in Saran) का 48 घंटे के अंदर उद्भेदन कर दिया है. दरियापुर थाना अंतर्गत मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट कांड का भी पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को लूट की मोटरसाइकिल एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-ओथ से लगेगी रोक? बिहार के सरकारी कर्मचारी आज कहेंगे- कसम खाते हैं.. नहीं पिएंगे शराब
गिरफ्तार अभियुक्त रिविलगंज थाना के अन्य सहयोगियों के साथ गरखा थाना के सीएसपी लूट में शामिल थे. सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दरियापुर थाना कांड संख्या 530 / 21 के उद्भेदन के लिए टीम गठित की गई. अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें-मद्य निषेध दिवस पर आज जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे CM नीतीश
अपर पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीम के सदस्यों के द्वारा सूचना का सत्यापन एवं तकनीकी सहायता से छापेमारी कर अपराधी सूरज कुमार यादव, रूपेश कुमार एवं अनिकेत कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा बीएससी पार्ट 3 की परीक्षा के उपरांत घर लौटने के क्रम में एक छात्र से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल लूट लिया गया था. अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया.