बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस ने सोनपुर में दुकानदार की हत्या का किया खुलासा, 3 अपराधी गिरफ्तार - shopkeeper stabbed to death

सारण के सोनपुर में हुई दुकानदार की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Sep 5, 2021, 5:27 PM IST

सारण (सोनपुर): जिले के सोनपुर थाना अन्तर्गत गाय बाजार में दुकानदार की चाकू मारकर हत्या (Stabbing to Death) करने के मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों कोगिरफ्तार (Three Accused Arrested) किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चाकू और तीन मोबाइल बरामद किया गया है. वहीं पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों से उन्हें जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'सीधे-सीधे मनबू की गोली...' वायरल होने के लिए हाथ में हथियार लेकर बना रहे थे वीडियो, 4 गिरफ्तार

घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी अंजनी कुमार ने बताया कि तीनों अपराधी 26 अगस्त को रात में 9 बजे टेंपो से गाय बाजार में कृष्णा सिंह की दुकान पर आये. जहां किसी बात को लेकर बदमाशों और दुकानदार में बहस हो गयी. जिसके बाद अपराधियों ने दुकानदार पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया और सोने की चेन भी छीन ली. घायल दुकानदारों को आनन-फानन में हाजीपुर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- बदमाश को गिरफ्तार कर लौट रही थी पुलिस तभी हो गया हादसा, 7 पुलिसकर्मी समेत 11 घायल

उन्होंने बताया कि तीनों गिरफ्तार बदमाशों का बड़ा गैंग है. जो चरस, अफीम, दारू सहित अन्य मादक पदार्थ का भी सेवन करते थे और नशे की हालत में जगह-जगह आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी अनुसंधानकर्ता हरिहरनाथ ओपी सहायक अवर निरीक्षक रंगलाल तिवारी और हरिहरनाथ ओपी प्रभारी कुमारी विभा रानी और अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों का नाम रोहित कुमार पिता ब्रजकिशोर सिंह निवासी दुधाइला गाछी, नंदू कुमार पिता शंभू पासवान और विजय कुमार पिता मिश्री पासवान दोनों बर्बरटा बाजार के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details