सारण: मांझी थाना परिसर में वाहन चेकिंग के दौरान व विभिन्न जगहों से 32 मामलों में जब्त कुल 14 सौ लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. मधनिषेध विभाग के निरीक्षक गणेश चन्द्रा के बताया कि नए मद्य निषेध अधिनियम के तहत पुलिस की ओर से जब्त अंग्रेजी शराब को डीएम के आदेश पर विनष्टीकरण किया गया. साथ ही जेसीबी की मदद से जब्त शराब को विनष्ट कर जमींदोज कर दिया गया.
सारण: विभिन्न मामलों में जब्त 14 सौ लीटर शराब को पुलिस ने किया नष्ट - सारण में शराब नष्ट
मांझी में डीएम के आदेश पर 32 मामलों में जब्त कुल 14 सौ लीटर शराब का विनष्टीकरण किया गया. इस दौरान मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
liquor seized
मद्यनिषेध विभाग के निरीक्षक ने बताया कि शराब की तस्करी व चोरी-छिपे धंधा करने वालों पर विभाग की पैनी नजर है. उनके धड़-पकड़ के लिए आगे भी पुलिस के सहयोग से अभियान जारी रहेगा.
हाइलाइट्स:
- 14 सौ लीटर शराब नष्ट
- डीएम के आदेश पर कार्रवाई
- जेसीबी की मदद से जब्त शराब किया गया नष्ट