बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में पुलिस ने बड़ी आपराधिक साजिश को किया नाकाम, 3 बदमाश गिरफ्तार

छपरा के नया गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की. जहां तीन अपराधियों को एक पिस्टल और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं चौथा अपराधी फायरिंग कर भाग निकलने में सफल रहा.

Police arrested three criminals
Police arrested three criminals

By

Published : Jan 15, 2021, 10:28 PM IST

सारण: छपरा में एक बार फिर बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. नया गांव थाना अंतर्गत बहरेवा गाछी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ छापेमारी की और मौके से तीन अपराधियों को एक पिस्टल और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके पर चौथा अपराधी फायरिंग कर भाग निकलने में सफल रहा.

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चार अपराधी बहेरवा गाछी में अपराध की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए वहां पर दबिश की जिसमें से एक अपराधी फायर करते हुए भाग निकला, जबकि तीन अपराधी गिरफ्तार हो गए. इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया गया है. वहीं जबकि चौथा अपराधी गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है.

पिस्टल और देसी कट्टा बरामद

ये भी पढ़ें -नवादा: एक ही रात दो ज्वेलरी दुकानों से 15 लाख के जेवरात की चोरी

तीन अपराधियों की गिरफ्तारी
इस मामले में पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. नयागांव थाना अध्यक्ष ने बताता है कि गुप्त सूचना मिली कि गाछी में कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details