सारण: छपरा में एक बार फिर बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. नया गांव थाना अंतर्गत बहरेवा गाछी में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दल बल के साथ छापेमारी की और मौके से तीन अपराधियों को एक पिस्टल और देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं मौके पर चौथा अपराधी फायरिंग कर भाग निकलने में सफल रहा.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली की चार अपराधी बहेरवा गाछी में अपराध की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए वहां पर दबिश की जिसमें से एक अपराधी फायर करते हुए भाग निकला, जबकि तीन अपराधी गिरफ्तार हो गए. इन अपराधियों के पास से एक पिस्टल और दो देसी कट्टा बरामद किया गया है. वहीं जबकि चौथा अपराधी गिरफ्तारी के लिए इलाके में लगातार छापेमारी कर रही है.