छपरा:जिले के सहाजीतपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सहाजीतपुर बाजार में कुछ अपराधियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक कट्टा, दो गोली और चोरी की तीन बाइक बरामद की गई है.
छपरा: अपराध की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार, हथियार के साथ चोरी की 3 बाइक भी बरामद - 6 अपराधी
पुलिस को अहले सुबह सहाजीतपुर बाजार में कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 6 अपराधियों को पकड़ा है.
पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि पुलिस को अहले सुबह सहाजीतपुर बाजार में कुछ बदमाशों के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू की. इस छापेमारी में 6 अपराधियों को पकड़ा गया. इनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली और चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है.
सहाजीतपुर एवं आसपास के है अपराधी
एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी सहाजीतपुर और आसपास के ही रहने वाले हैं. इस छापेमारी में सहाजीतपुर थानाध्यक्ष संजय प्रसाद, सब इंस्पेक्टर भारत भूषण सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.