सारण(छपरा): जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. छपरा में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस कार्य योजना के तहत छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है.
मोबाइल दुकान से तुड़वाता था लॉक
प्रेस वार्ता करके डीएसपी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने एक साथी के साथ कई मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. चोर ने बताया कि शहर के मोबाइल दुकान में चोरी किये गए मोबाइल सेट का लॉक तुड़वाया करता था.