बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः पुलिस ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार, 7 एंड्राइड सहित 8 अन्य मोबाइल बरामद - Bhagwan Bazar Police Station Area

डीएसपी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने एक साथी के साथ कई मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

saran
saran

By

Published : Feb 8, 2021, 5:34 PM IST

सारण(छपरा): जिले में आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गई है. छपरा में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए पुलिस कार्य योजना के तहत छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली से एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है.

मोबाइल दुकान से तुड़वाता था लॉक
प्रेस वार्ता करके डीएसपी सदर मुनेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने एक साथी के साथ कई मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. चोर ने बताया कि शहर के मोबाइल दुकान में चोरी किये गए मोबाइल सेट का लॉक तुड़वाया करता था.

ये भी पढ़ेःPM के बयान से सभी असंतुष्ट, किसान खड़ा हो गया तो शासन चलाना मुश्किल हो जाएगा: कांग्रेस

चोरी के कई मामलों को दिया अंजाम
डीएसपी सदर ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी संदीप कुमार पांडे भगवान बाजार थाना क्षेत्र के छोटा ब्रह्मपुर ब्राह्मण टोली का निवासी है. उसके पास से सात एंड्राइड सहित आठ विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेट बरामद किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details