बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः पुल पर रेलिंग नहीं होने से राहगीर हो रहे हादसे का शिकार, कइयों की जा चुकी है जान - सारण की खबर

छपरा के पैगंबरपुर पंचायत में नदी में बने पुल में रेलिंग नहीं होने की वजह से राहगीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. हादसे में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. फिर भी जिला प्रशासन बेसुध है.

saran
saran

By

Published : Jun 18, 2020, 10:52 PM IST

सारणःजिला अंतर्गत छपरा के पैगंबरपुर पंचायत में नदी में बने पुल में रेलिंग का निर्माण नहीं कराया गया है. जिससे आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पुल हरपुर पंचायत को पैगंबरपुर पंचायत से जोड़ता है. यह मार्ग खाकी मढिया होकर सीधे छपरा मुख्यालय के ओर जाने वाले मुख्य मार्ग से मिलता है.

25 साल पहले हुआ है पुल का निर्माण
स्थानीय लोगों ने कहा कि पुल बनने के 25 साल बाद भी इसपर रेलिंग का निर्माण नहीं कराया जा सका है. जिससे आए दिन आने-जाने वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. पुल से 30 फीट नीचे नदी में गिरने से कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं, राहगीर गंभीर रूप से घालय हुए हैं. उन्होंने बताया कि ज्यादातर घटना रात के समय अंधेरी की वजह से होती है.

बाइक से पुल पार करते राहगीर

जिला प्रशासन नहीं ले रहा सुध
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं. लेकि कोई सुध नहीं ले रहा है. बता दें कि पुल का निर्माणमहराज गंज की तत्कालीन सांसद गिरिजा देवी ने कराया था. वह 1991 से 96 तक इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details