बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण सेक्स रैकेट: एक होटल से 4 लड़कियां और 5 लड़के संदिग्ध हालत में गिरफ्तार, 5000 में होती थी बुकिंग - छपरा में सैक्स रैकेट

सारण के एक होटल में चल रहे सेक्स रैकेट मामले में पुलिस ने चार युवतियों सहित 9 गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पुलिस को सूचना मिली कि सेक्स वर्कर को एक दिन के लिए 5 हजार रुपये में बुक किया जाता था. पढ़ें पूरी खबर...

सारण
सारण

By

Published : May 28, 2022, 9:03 PM IST

छपराः सारण जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के राजपूत होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का खुलासा (People Caught In Prostitution Case In Saran) हुआ है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर 4 लड़कियां और 5 लड़कों को होटल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सभी लोग आपत्तिजनक स्थिति में होटल के अलग-अलग कमरों में थे. पकडे गये लड़के पटना और सारण के निवासी हैं. वहीं लड़कियों में एक युवती पश्चिम बंगाल की है और शेष आसपास के इलाके की है.

पढ़ें-पटना में युवतियों को ब्लैकमेल कर कराया जाता था देह व्यापार, पुलिस ने 3 लड़कियों का किया रेस्क्यू

"भगवान बाजार थाना क्षेत्र में राजपूत होटल में सेक्स रैकेट पकड़ा गया है. पकड़े गये युवक और युवतियों से पूछताछ की जा रही है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है."-मुनेश्वर प्रसाद सिंह, सदर डीएसपी

एसपी को मिली थी गुप्त सूचनाः पकड़े गए लोगों में आशीष कुमार भिखारी (ठाकुर चौक), गुड्डू भारती (घोरघट मांझी), सज्जाद हुसैन (पटना), रितिक कुमार (रिविलगंज) और रितिक कुमार (छपरा) शामिल है. बता दें कि सारण एसपी को गुप्त सूचना मिली कि छपरा के राजपूत होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा है. इसके बाद भगवान बाजार थाना और महिला थाना प्रभारी पुष्प लता के नेतृत्व में पुलिस ने संयुक्त रूप से होटल में रेड मारा.

पढ़ें-पटना में 'गंदा धंधा', वाट्सएप पर फोटो, 6 हजार में होती थी डील

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details