बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Amrit Bharat Station Scheme: अमृत भारत योजना में छपरा जंक्शन को शामिल नहीं किए जाने से लोगों में आक्रोश - ईटीवी भारत न्यूज

अमृत भारत स्टेशन योजना में सारण की उपेक्षा से लोगों में खासा आक्रोश है. लोगों ने स्थानीय सांसद से लेकर केंद्र सरकार तक पर आरोप लगाया है.बिहार से 8 रेल मंत्री होने के बावजूद आज भी बिहार रेल के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

अमृत भारत स्टेशन योजना
अमृत भारत स्टेशन योजना

By

Published : Aug 6, 2023, 9:04 PM IST

छपरा सारण:अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देशभर के 508 स्टेशनों के नवनिर्माण की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आधारशिला रखी. इसमें पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी, लखनऊ, इज्जत नगर और पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर दानापुर मुगलसराय समस्तीपुर समेत लगभग सभी मंडलों के कुछ चुनिंदा स्टेशन शामिल हैं. लेकिन वाराणसी मंडल के अंतर्गत सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले छपरा जंक्शन,सिवान, गोपालगंज, थावे, छपरा, कचहरी छपरा जैसे स्टेशनों को इस अमृत भारत योजना में शामिल नहीं किया गया है.इससे लोगों में आक्रोश है.

ये भी पढ़ें: Amrit Bharat Station Scheme : अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन का हुआ शिलान्यास, 13 करोड़ की लागत से होगा विकास

अमृत भारत योजना में छपरा जंक्शन को शामिल नहीं : सारण प्रमंडल के सभी स्टेशनों की पूरी तरह से इस योजना से अलग रखा गया है और उनकी एक तरह से उपेक्षा की गई है. इसको लेकर सारण प्रमंडल के लोगों में खासा आक्रोश है. और इसको लेकर लोगों ने स्थानीय सांसद से लेकर केंद्र सरकार तक पर आरोप लगाया है. सारण के लोगों के लिए यह दुर्भाग्य की बात है. इस क्षेत्र के एमपी से लेकर केंद्र सरकार तक इस प्रमंडल के स्टेशनों की उपेक्षा की है.

रेल के क्षेत्र में काफी पिछड़ा सारण: गौरतलब है कि बिहार से 8 रेल मंत्री होने के बावजूद आज भी बिहार रेल के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. विशेष कर दीघा सेतू चालू हो जाने के बाद सारण के लोगों को यह उम्मीद थी कि राजधानी पटना से सारण के लिए डायरेक्ट ट्रेन चलेगी लेकिन आज चालू होने के लगभग 4 साल 5 साल बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है और आज भी सारण के लोग राजधानी पटना से सीधे तौर पर नहीं जुड़ पाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details