सारण (छपरा):बिहार के सारण जिले के परसा विधानसभा से आरजेडी के विधायक छोटेलाला राय पर जान से मारने का आरोप (MLA Chhotelala Rai Accused Of Killing) लगा है. ये आरोप परसा प्रखंड के बनौता पंचायत की निवर्तमान मुखिया पति प्रभात दुबे ने लगाया है. उन्होंने कहा कि परसा विधायक छोटेलाल राय (Parsa MLA Chhotelal Rai) के इशारे पर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें:CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक
फिलहाल घायल अवस्था में निवर्तमान मुखिया पति प्रभात दुबे को परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. प्रभात दुबे की माने तो वह पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के समर्थक हैं. जिसको लेकर परसा विधायक छोटेलाल राय उनसे खार खाते हैं. प्रभात दुबे ने बताया कि विधायक छोटेलाल राय ने राजनीतिक द्वेष के चलते उनके मुखिया पत्नी श्वेता देवी के बनौता पंचायत की जांच कराया था और पैसे की डिमांड भी की थी.