बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Saran : गैंगवार में एक व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - One Person Murder In Gang War In Saran

सारण में गैंगवार में हत्या (Murderd In Gang War In Saran) का मामला सामने आया है. घटना मढौरा थाना क्षेत्र की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया. पढ़िये पूरी खबर.

सारण में गैंगवार में हत्या
सारण में गैंगवार में हत्या

By

Published : Feb 10, 2022, 4:20 PM IST

छपरा:सारण में अपराध (Crime In Saran) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. जिले में अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में गैंगवार को लेकर बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भून कर हत्या (One Person Murder In Gang War In Saran) कर दी.घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. मृतक युवक की पहचान मढौरा थाना क्षेत्र के सिहोरिया गांव निवासी लोचन राय का 45 वर्षीय पुत्र जवाहिर प्रसाद राय के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-बेगूसरायः अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार पर बरसाईं गोलियां, पिता की मौत, बेटा-बेटी गंभीर रूप से घायल

घटना देर रात की है. स्थानीय लोगों के अनुसार जवाहिर प्रसाद राय बीती रात अपने छोटे बेटे के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भलुही गांव गया था. शादी समारोह से लौटने के क्रम में वह अपने पड़ोसी को बाइक पर बैठा कर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मढौरा थाना क्षेत्र में स्थित बरदहिया हाई स्कूल के समीप एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उसे ओवरटेक कर उसकी बाइक में टक्कर मार दी. इस घटना में वह बाइक के साथ गिर गया.

इस दौरान अपराधियों के हाथ में पिस्टल देखकर जवाहिर के साथ बाइक पर बैठा उसका पड़ोसी और उसके सात वर्षीय बच्चे को लेकर वह भाग निकला. इधर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं उसके पड़ोसी ने गांव में जाकर इस बात की सूचना दी. जिसके बाद उसके घर में कोहराम मच गया.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्यास किया, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण शव उठाया नहीं जा सका. आक्रोशित लोगों ने शव को घटनास्थल पर ही रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे. पुलिस ने समझा-बुझाकर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्ट के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

इस संबंध में मढौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि जवाहिर के शरीर पर तीन गोलियों के निशान मिले हैं. वहीं मौके पर कुछ जिंदा कारतूस और कुछ खोखे भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी कर रही है. हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी की प्रक्रिया ही चल रही है. जवाहीर प्रसाद राय अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. पहले वह कोर्ट में काम करता था. बाद में अपराध की दुनिया में शामिल हो गया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके पूर्व उसके खिलाफ मंदिर से मूर्ति चोरी और एक हत्या का मामला भी दर्ज है. जानकारी के अनुसार अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद उसके अपने साथियों के साथ भी बंटवारे को लेकर विवाद होता रहता था. कई बार झडप भी हो चुकी है, इसलिए इस घटना को उससे जोड़कर देखा जा रहा है. छपरा सदर अस्पताल में शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

ये भी पढ़ें-'रात दो बजे युवक को घर से बुलाकर ले गए बदमाश.. फिर गंगा घाट पर ले जाकर मारी गोली'.. जमकर हुआ बवाल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details