बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: अनियंत्रित ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, 1 घायल - सारण में सड़क हादसा

सारण के गरखा चिरांद मुख्य मार्ग के मीनापुर बाजार के पास अज्ञात ट्रक की टक्कर ( Road Accident In Chapra ) से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है.

सारण
सारण

By

Published : Jul 7, 2021, 5:47 PM IST

सारण:जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार (Road Accident In Chapra ) होता रहता है. ताजा मामला गरखा चिरांद मुख्य मार्ग के मीनापुर बाजार के पास की है. जहां अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Jamui News: खड़े ट्रक से टकरायी पुलिस की स्कॉर्पियो, SHO समेत आठ घायल

घटना में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के पहलेजा गांव निवासी जागेश्वर राय का 15 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, पहलेजा गांव निवासी भगीरथ राय के पुत्र रितिक कुमार घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरखा लाया गया. जहां गंभीर हालत में उसका इलाज किया जा रहा है.वहीं, मौके पर पहुंची गरखा थाने की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पटना: बाइक सवार महिला और बच्ची को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत

बताया जा रहा है कि यह दोनों युवक गरखा थाना क्षेत्र के टहल टोला गांव में अपने मामा के शादी में आये हुए थे. ग्रामीणों के अनुसार बुधवार को उनके मामा की शादी थी और दोनों भाई किसी कार्य को लेकर सड़क किनारे गए हुए थे. तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने दोनों भईयो को रौंद दिया और चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. दर्दनाक हादसे के बाद शादी विवाह के घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. गरखा पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details