बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः नाटक देखने के दौरान हुई चाकूबाजी में 1 की मौत, 1 घायल - सारण

बताया जाता है कि गांव के ही सिपाही राय के पुत्रों के साथ किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद नाटक के बाहर अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुधीर को चाकुओं से वार कर जख्मी कर दिया गया.

चाकूबाजी में एक की मौत

By

Published : Nov 6, 2019, 3:30 PM IST

सारणः जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाटक देखने के दौरान हुई चाकूबाजी में दो सगे भाई बुरी तरह घायल हो गए. इसमें एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.

नाटक देखने के दौरान चाकूबाजी
थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के मुकुंद राय टोला में छठ पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया था. नाटक देखने आए युवक की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी शुरू हो गई. चाकूबाजी में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जबकि बीच बचाव करने आया भाई भी जख्मी हो गया.

घटनास्थल पर जुटी भीड़

घटना में एक की मौत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही सिपाही राय के पुत्रों के साथ किसी विवाद को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद नाटक के बाहर अंधेरे का लाभ उठाते हुए सुधीर को चाकुओं से वार कर जख्मी कर दिया गया. बचाव में आये बड़े भाई संतोष कुमार पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया. हमला करने वाले भी सगे भाई थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

दोनों आरोपी गिरफ्तार
मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है. पुलिस अब जांच प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details