सारणः जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नाटक देखने के दौरान हुई चाकूबाजी में दो सगे भाई बुरी तरह घायल हो गए. इसमें एक भाई की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे भाई का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.
नाटक देखने के दौरान चाकूबाजी
थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी गांव के मुकुंद राय टोला में छठ पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया था. नाटक देखने आए युवक की आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी शुरू हो गई. चाकूबाजी में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. जबकि बीच बचाव करने आया भाई भी जख्मी हो गया.