छपरा:बिहार में डेंगू का प्रकोप बड़े पैमाने पर है और इसकी चपेट में काफी लोग आ रहे हैं. इसी कड़ी में छपरा सदर अस्पताल में भी डेंगू के मरीज लगातार पहुंच रहे हैं. इसके लिए अस्पताल में स्पेशल डेंगू वार्ड बनाया गया है. छपरा सदर अस्पताल में पिछले हफ्ते जहां 3 मरीज भर्ती हुए हैं. वहीं आज मरीज की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है.
Dengue In Chapra: छपरा सदर अस्पताल में बढ़ी डेंगू मरीजों की संख्या, अस्पताल में कम पड़ रही व्यवस्था - छपरा में डेंगू मरीजों की संख्या
छपरा में डेंगू के मरीजों की संख्या (Dengue Patients In Chapra) बढ़ गई है. अभी तक सदर अस्पताल छपरा में लगभग 50 मरीज भर्ती हुए हैं. इसके बाद से एहतियातन अस्पताल में डेंगू से लड़ाई को लेकर कई तैयारी की गई है. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 2, 2023, 2:19 PM IST
छपरा में डेंगू का कहर: छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि लगभग 60 प्रतीशत मरीज डेंगू के आ रहे हैं. फिलहाल छपरा सदर अस्पताल प्रबंधन ने डेंगू के मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. इन सब के बावजूद छपरा सदर अस्पताल में व्यवस्था कम पड़ जा रही है और डेंगू के मरीजों से पूरा वार्ड भरा हुआ है. लगातार नए मामले आ रहे है.
ये है सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र: जिले में सबसे ज्यादा गरखा क्षेत्र प्रभावित है और गरखा क्षेत्र को रेड जोन में रखा गया है. सबसे ज्यादा मरीज गरखा और बनियापुर थाना क्षेत्र से आ रहे हैं. वहां पर विशेष रूप से फॉगिंग करवाई जा रही है. इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि अभी तक लगभग 50 मरीज भर्ती हुए हैं. इसमें से अधिकांश ठीक होकर जा चुके हैं. अभी 10 बेड का वार्ड बनाने की जरूरत पड़ेगी तो आगे और भी नया वार्ड बनाया जाएगा.
"सभी मरीजों को मच्छरदानी उपलब्ध कराई गई है. उन्हें समय-समय पर आवश्यक दवाएं दी जा रही है. सभी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. अभी तक लगभग 50 मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें कई ठीक होकर जा चुके हैं."-मेराज आलम, डॉक्टर, छपरा सदर अस्पताल
मरीजों की हालात में हो रहा सुधार:बता दें कि मरीजों के परिजनों ने कहा है कि अभी उनके मरीज की स्थिति पहले से काफी ठीक है. जबकि छपरा सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि मरीजों की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और साफ सफाई तथा सभी सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है. हालांकि छपरा सदर अस्पताल में जितने भी मरीज भर्ती है उनकी स्थिति में सुधार हो रहा है.