सारण(छपरा):जिले मे यदि आपको कुशल कामगारों की तलाश है तो अब आसानी से कुशल कामगार मिल जाएंगे. सारण जिला प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान या बाद में दूसरे राज्यों से लौटे कामगारों को पंजीकृत किया है. जिसकी सूची एक ऐप पर उपलब्ध करा दी गई है. जिसमें ड्राइवर, कारपेंटर और पलंबर सहित अन्य क्षेत्र के कुशल कामगार शामिल हैं.
सारणः अब ऐप के माध्यम से प्रवासी कामगारों को मिलेगा रोजगार, DM ने दी जानकारी
जिला प्रशासन के पहल पर आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने एक ऐप का निर्माण किया है. जिसकी मदद से कुशल कामगारों को रोजगार मिलना आसान हो जाएगा.
कोई भी व्यक्ति जिन्हें व्यावसायिक या घरेलू काम के लिए कामगार की जरूरत हो तो ऐप के माध्यम से संबंधिक कामगार से संपर्क कर सकते हैं. उन्हें उनके घर के नजदीक ही कुशल कामगार उपलब्ध हो जाएंगे.
डीएम ने किया पहल
डीएम सुब्रत कुमार सेन और प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के पहल पर इस ऐप को तैयार किया गया है. जिसका निर्माण आईआईटी खड़गपुर के छात्रों ने किया है. बता दें कि जिले प्रशासन जरूरमंद और कामगारों के बीच संपर्क स्थापित कराने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया है. जिसका नंबर 9262996666 है.