सारण: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र (Bheldi Police Station Area) के बसंतपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने मार डाला. मृतका के परिजनों की तरफ से सास, ससुर और दामाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- दहेज हत्या: बाहर से बंद था दरवाजा अंदर फांसी पर झूल रही थी नवविवाहिता की लाश
मृतक के पिता मो. हामिल अंसारी ने बताया कि 30 मई 2021 को भेल्दी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मो. नूरहसन अंसारी से अपनी पुत्री नईमा खातून उर्फ नजिया की शादी हुई थी. शादी में अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही दूल्हे द्वारा मोटरसाइकिल का डिमांड किए जाने लगा और परिवार के सदस्यों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.