बिहार

bihar

By

Published : Aug 7, 2021, 7:29 PM IST

Updated : Aug 7, 2021, 8:10 PM IST

ETV Bharat / state

दहेज हत्या: 1 घंटे में 3 बहाने- 'आपकी लड़की बीमार है...उसे करंट लगा है...उसने फांसी लगा ली है'

सारण में संदिग्ध परिस्थियों में नवविवाहिता की मौत हुई है. मृतका के परिजनों ने दामाद और ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.

हत्या
हत्या

सारण: जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र (Bheldi Police Station Area) के बसंतपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. जहां दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को ससुराल वालों ने मार डाला. मृतका के परिजनों की तरफ से सास, ससुर और दामाद के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- दहेज हत्या: बाहर से बंद था दरवाजा अंदर फांसी पर झूल रही थी नवविवाहिता की लाश

मृतक के पिता मो. हामिल अंसारी ने बताया कि 30 मई 2021 को भेल्दी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी मो. नूरहसन अंसारी से अपनी पुत्री नईमा खातून उर्फ नजिया की शादी हुई थी. शादी में अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया था. शादी के बाद से ही दूल्हे द्वारा मोटरसाइकिल का डिमांड किए जाने लगा और परिवार के सदस्यों द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा.

आज मेरे पास दमाद का फोन आया और कहा कि आपकी लड़की की तबीयत खराब है. आप लोग आकर मिल लीजिए, थोड़ी देर बाद दोबारा फोन कर कहा कि आपकी लड़की को बिजली का करंट लग गया है. मैंने फोन कर पूरा मामला पूछा तो उन्होंने कहा आपकी लड़की ने फांसी लगा ली है. लड़के पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए लड़की के पिता ने कहा कि मेरे दामाद ने अपने पिता मो. अलियास अंसारी, मां बिस्मिल्लाह खातून के साथ मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक : दहेज के लिए बहू काे जिंदा जलाया, पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप

इस संबंध में थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने इस मामले में ससुर मो. अलियास अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Aug 7, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details