छपराःबिहार के छपरा में साइबर अपराधसे ठगी का शिकार होने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार के निर्देश पर जिले में एक नए साइबर थाने का शुभारंभ किया गया है. जिसका उद्घाटन डीआईजी विकास कुमार और प्रभारी पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने महिला थाना में संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर डीआईजी सारण ने कहा स्वतंत्र तरीकों से साइबर अपराधों की जांच, अनुसंधान और उन पर नियंत्रण करने के लिए आज सारण, सिवान और गोपालगंज में साइबर थाना का शुभारंभ किया गया है. जहां डीएसपी स्तर के पदाधिकारी थानाध्यक्ष होंगे.
ये भी पढ़ेंः Cyber Crime in Bihar: साइबर फ्रॉड पर लगेगी रोक! राज्य में खुलेंगे 44 नए साइबर थाने, इंस्पेक्टर की होगी नियुक्ति
" इस थाने के शुभारंभ के बाद साइबर अपराधों के लिए जागरूकता के संदेश का प्रचार प्रसार और ठगी या ब्लैकमेल करने वाले गिरोहों पर स्वतंत्र रूप से कार्यवाही की जाएगी, इस थाना में थानाध्यक्ष के रूप में डीएसपी बसंती कुंजू को थानाध्यक्ष बनाया गया है. अब छपरा में साइबर अपराध से ठगी का शिकार होने वाले लोगों की शिकायत पर जल्द कार्रवाई होगी"-विकास कुमार, डीआईजी
बढ़ रही है साइबर अपराध की घटनाएं:आपको बता दें कि बिहार में इन दिनों साइबर क्राइम की घटना दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. आए दिन साइबर अपराध करने वाले भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके खाते से लाखों रुपये उड़ा लेते हैं. ये काम कई तरीकों से किया जा रहा है. कई मामलों में पुलिस को सफलता मिलती है तो कई मामले यूं पड़े रह जाते हैं. पिछले साल 2022 में साइबर ठगी के सबसे ज्यादा 43987 मामले बिहार में दर्ज किए गए थे. सरकार ने इन्हीं साइबर अपराधियों पर शिकजें कसने और मामले पर रोक लगाने के लिए हर जिले में अलग से साइबर थाना बनाने का निर्देश दिया है.