छपरा(सारण): सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने बाढ़ प्रभावित लोगों से मिल उनकी समस्याओं को सुना. एनडीआरएफ की बोट पर बैठ सांसद ने पृथ्वीपुर, चकिया, सलेमपुर, बसहियां, 161 रामपुररूद्र और तरैयां के सगुनी, राजवाडा, शामपुर, अरदेवा, शीतलपुर के गंडक नदी के निचले हिस्से में बसे लोगों से मिलकर उनका हाल जाना.
सांसद ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा, पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा - सांसद ने लिया बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा
सांसद ने कहा कि काफी वर्षा होने तथा बाढ़ आने के कारण मवेशियों के लिए चारे की भारी किल्लत हो गई है. सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि घर से विस्थापित लोगों के लिए खाने तथा मवेशियों के चारे की व्यवस्था कराए जाएं.
मवेशियों के चारे की व्यवस्था कराएं जिलाधिकारी
सांसद ने कहा कि आज बोट से होकर इन बाढ़ पीड़ितों से मिलकर हमने महसूस किया कि इन्हें और इनके परिवार तथा मवेशियों को कितना कष्ट है. उन्होंने कहा कि काफी वर्षा होने तथा बाढ़ आने के कारण मवेशियों के लिए चारे की भारी किल्लत हो गई है. सांसद ने जिलाधिकारी से कहा कि घर से विस्थापित लोगों के लिए खाने तथा मवेशियों के चारे की व्यवस्था कराए जाएं.
बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटे गए सैनिटाइजर और बिस्कुट
सांसद ने मेडिकल टीम भेजने तथा पानी उतरने वाले स्थानों पर छिड़काव करवाने की भी बात कही है. विपदा की इस घड़ी में लोगों से धैर्यपूर्वक रहने तथा कोरोना जैसे महामारी के प्रति जागरूक रहने की भी सलाह दी. इस दौरान लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर तथा बिस्कुट आदि का वितरण किया गया.