सारण(छपरा):बिहार मंत्रिमंडल का विस्तारहो चुका है. इसे लेकर पक्ष और विपक्ष की तरफ से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सांसद राजीव प्रताप रुडी ने मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी नये मंत्रियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में ऊर्जावान और अनुभवी लोगों का तालमेल देखने को मिल रहा है.
सभी दिशाओं के जन प्रतिनिधि को दी गई सहभागिता
सांसद राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि इस संतुलित मंत्रिमंडल में सामाजिक ताना-बाना और राजनीतिक दूरदर्शिता का पूरा ख्याल रखा गया है. विश्वास है कि राज्य की प्रगति में सभी का और महत्वपूर्ण योगदान होगा. राजभवन में शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रुडी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मंत्रिमंडल में राज्य के सभी दिशाओं के जन प्रतिनिधि को सहभागिता दी गई है. एक तरफ नालंदा, सहरसा और मिथिलांचल से सहभागिता मिली है तो दूसरी तरफ सुदूर झारखंड सीमा के विधानसभा क्षेत्र चकाई के जन प्रतिनिधि सुमित सिंह को भी शामिल किया गया है.
शाहनवाज हुसैन का अनुभव आएगा काम
रुडी ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार में ऊर्जावान और अनुभवी सदस्यों का तालमेल है. एक तरफ शाहनवाज हुसैन है जिनके अनुभव का सानी नहीं है. वे केंद्र में भी कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं और देश-विदेश में काम करने का उनका अनुभव है. उनके नेतृत्व में राज्य की औद्योगिक क्षेत्र में और ज्यादा प्रगति होगी. देश-विदेश की संभावनाओं को भी बिहार से जोडेंगे.