सारण:बिहार के सारण में नगर निकाय के चुनाव नतीजे(Saran Municipal Election Results) काफी उलटफेर वाले रहे. जिसको देखकर लग रहा है कि जनता अब निर्णायक भूमिका में आ चुकी है. जाति और ऊंच-नीच की राजनीति से ऊपर उठकर युवाओं और सही प्रत्याशी को अपना वोट देकर उन्हें जीता रही है. छपरा में नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. लगभग सभी जगह से युवा वर्ग की बड़ी संख्या में जीत हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कई ऐसे प्रत्याशियों की हार हुई है जो कई बार से जीत रहे थे और वो नए उम्मीदवारों के सामने धराशायी हो गए हैं. वॉर्ड नंबर 7 से प्रत्याशी मुनेश्वर कुमार (377 वोट मिले) ने श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम की मां कलावती देवी (279 वोट मिले ) को हरा दिया. जबकि मंत्री की बहू राजनंदिनी देवी भी दिघवारा नगर पंचायत में मुख्य पार्षद का चुनाव हार गईं.
ये भी पढ़ें-चकिया नगर परिषद के मुख्य पार्षद बने पवन सर्राफ, बोले- 'सभी के साथ मिलकर करेंगे इलाके का विकास'
सारण नगर निकाय चुनाव के नतीजों में भारी उल्टफेर :दिघवारा में बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम की मां चुनाव हार गईं हैं. वो पिछले बार भी यहां से उपमुख्य वार्ड पार्षद थी और इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. पहली बार वार्ड पार्षद के साथ मेयर और डिप्टी मेयर सीधे जनता के द्वारा चुना गया है. इसलिए जो लोग पहली बार डिप्टी मेयर और मेयर बने हैं, उनमें खासा उत्साह है. बाबा हरिहर नाथ की धरती सोनपुर से अजय शाह मुख्य पार्षद बने हैं. जबकि उपमुख्य पार्षद पद पर अंजली कुमारी विजय हुई हैं. जीत कर आए पार्षदों में काफी उत्सुकता हैं और उनका कहना है कि विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. गौरतलब है कि इस बार नगर निगम और नगर निकाय चुनाव में हुए संशोधन के चलते पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्ड पार्षद और उपमुख्य वार्ड पार्षद को जनता ने सीधे तौर पर चुना है.
वार्ड पार्षदों ने विकास को बताया पहली प्राथमिकता :इसके पहले सभी वार्ड पार्षद मिलकर मुख्य वार्ड पार्षद का चुनाव करते थे. जिसमें काफी धनबल और बाहुबल का प्रयोग होता था और पार्षदों की बड़े पैमाने पर खरीद-फरोख्त होती थी. इसको रोकने के लिए अब सीधे तौर पर जनता मेयर और डिप्टी मेयर को चुन रही है. पार्षदों की खरीद-फरोख्त पूरी तरह से बंद हो चुकी है और जनता अब अपना वार्ड पार्षद और मुख्य वार्ड पार्षद सीधे तौर पर चुन रही है. जीतकर आए प्रमुख उम्मीदवारों में सोनपुर से अजय शाह मुख्य वार्ड पार्षद, अंजली कुमारी उपमुख्य वार्ड पार्षद, परसा से आयशा खातून मुख्य वार्ड पार्षद, नेहा कुमारी उपमुख्य वार्ड पार्षद हैं.
जीत कर आए प्रत्याशियों ने जनता को दिया धन्यवाद :सारण नगर निकाय चुनाव में जीतकर आए उम्मीदवारों मेंदिघवारा से नीतू देवी मुख्य वार्ड पार्षद, लालमति देवी उपमुख्य वार्ड पार्षद, एकमा से श्वेता देवी, मुख्य वार्ड पार्षद, राजकुमार मांझी, उप मुख्य वार्ड पार्षद, मढ़ोरा से रूबी देवी मुख्य वार्ड पार्षद, धीरज कुमार गुप्ता उपमुख्य वार्ड पार्षद, रिवीलगंज से अमिता यादव मुख्य वार्ड पार्षद, अर्चना देवी उप मुख्य वार्ड पार्षद हैं, सभी पार्षदों का कहना है कि जनता की भलाई और जहां से जीतकर आएं हैं उस इलाके का विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.