छपरा(मांझी): जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती के घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की गई. इस दौरान भाई और परिजनों की ओर से विरोध करने पर बदमाशों ने युवती के भाई की गला दबाकर हत्या कर दी और परिजनों से मारपीट की.
छपरा: घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश, विरोध करने पर भाई की हत्या - बिहार क्राइम न्यूज
छपरा के मांझी में घर मे घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. इतना ही नहीं बदमाशों ने विरोध करने पर युवती के भाई की हत्या भी कर दी.
बताया जाता है कि देर रात मांझी थाना क्षेत्र में कुछ बदमाश एक घर में घुसे और युवती के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की. युवती के परिजनों और भाई ने जब आपत्ति जताई तो बदमाशों ने भाई को गला दबाकर मार डाला. वहीं छोटे भाई और पिता के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. फिलहाल सभी का इलाज जारी है.
फरार हुआ आरोपी
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसके बाद पीड़ित पक्ष के आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के घर पर हमला कर दिया और घंटों बवाल काटा. सूचना पाकर मौके पर पहुंची मांझी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल इलाके में तनाव व्याप्त है इसलिए पुलिस लगातार कैंप कर रही है. एसडीपीओ एमपी सिंह और थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस तैनात हैं.