बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में बदमाशों ने शख्स को चाकू मारकर किया घायल - Miscreants Stab Man in Chapra

छपरा में अपराधियों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया. बुरी तरह से घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर है. उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर

छपरा में बदमाशों ने शख्स को चाकू मारकर किया घायल
छपरा में बदमाशों ने शख्स को चाकू मारकर किया घायल

By

Published : Sep 24, 2022, 10:14 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में बदमाशों ने एक व्यक्ति को चाकू मारकार घायल (Miscreants Stab Man in Chapra) कर दिया. उसे गंभीर अवस्था में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति की पहचान लगुनी के रहने वाले मनोज राय के रूप में की गई है. अपराधी पहले से घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही मनोज घटनास्थल के पास से गुजरे अपराधियों ने हमला कर दिया. यह घटना जिला के एकमा थाना और जनता थाना के बॉर्डर के पास एकमा-बनपुरा रोड पर विवेकानंद स्कूल के पास की है.

ये भी पढ़ेंः छपरा में बेखौफ बदमाशों का कहर, दो पुलिसकर्मियों को मारा चाकू

जान मारने की नीयत से अपराधियों ने किया था हमलाः मनोज राय को अपराधियों ने चाकू गोदकर बुरी तरह से घायल कर दिया है. अपराधियों ने घात लगाकर तब हमला किया, जब वे देर रात घर लौट रहे थे. अपराधियों के हमले से वे बुरी तरह से लहूलुहान हो गए और अपराधी उन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करता रहा और मरा समझकर वहां से भाग खड़ा हुआ. कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें एकमा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. वहां डाक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां मनोज राय की स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की. अभी तक पुलिस की तरफ से इस घटना के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

घटना के कारण का पता नहीं चला:अभी तक घटना कारण पता नहीं चला है कि आखिर चाकूबाजी क्यों हुई. पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. क्या अपराधियों और मनोज राय के बीच कोई विवाद था. इस बात की जानकारी अभी नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से उन पर हमला हुआ है एक बात तो जाहिर हो जाती है कि हमला उन पर जान लेने की नीयत से किया गया है. अपराधियों ने अपनी तरफ से कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. अपराधी यहां बेखौफ घूम रहे हैं. अपराधियों मे पुलिस प्रशासन का डर नहीं है.

ये भी पढ़ेंःछपरा के हथुआ मार्केट में चाकूबाजी, एक युवक गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details