सारण: बिहार के सारण में हौसला बुलंद बदमाश लगातार लूट और छिनतई की घटना (Snatching Incident in Saran) को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला सहाजितपुर थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार दो बदमाश शिक्षिका से 1 लाख (Woman Robbed in Saran) रुपये से भरा बैग झपटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें- गजब का घोटालाः रेलवे इंजीनियर ने स्क्रैप माफियाओं को रेल इंजन ही बेच डाला
जानकारी के मुताबिक, ढाड़ीबाड़ी निवासी शकुंतला यादव पेशे से शिक्षिका हैं. वह सोमवार को बैंक से 1 लाख रुपये निकालकर स्कूटी से घर लौट रही थी. रुपयों को वह बैग में रखी थी. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 331 (Snatching on National Highway 331 in Saran) पर दो बाइक सवार अपराधी उनसे रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. बैग में बैंक पासबुक सहित कई आवश्यक कागजात भी थे. दिनदहाड़े हुई छिनैती की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.