बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर के चिकित्सा पदाधिकारी के भाई की कोरोना से मौत - छपरा खबर

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर चौधरी के सगे भाई को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. उन्हें एक सप्ताह पहले जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था. पटना में ही वे होम क्वारंटाइन थे. शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. आनन-फानन में उन्हें एएनएम प्रशिक्षण केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

sonpur
सोनपुर

By

Published : Apr 23, 2021, 10:49 PM IST

छपरा:सारण जिले के सोनपुर में अनुमंडलीय चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सगे भाई की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई. वहीं, गोपालपुर पंचायत के महदल्ली चक की एक ब्यूटी पार्लर संचालिका की मौत दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हो गई.

यह भी पढ़ें-बिहार: स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव रविशंकर चौधरी की कोरोना से मौत

कोरोना के नोडल पदाधिकारी डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा ने कहा "शुक्रवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरिशंकर चौधरी के सगे भाई को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था. उन्हें एक सप्ताह पहले जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाया गया था. पटना में ही वे होम क्वारंटाइन थे. शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. आनन-फानन में उन्हें एएनएम प्रशिक्षण केंद्र स्थित कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई."

महिला की दिल्ली में हुई मौत
दूसरी ओर महदल्ली चक की एक महिला की हुई मौत के बारे में ग्रामीण मुनटुन सिंह ने बताया कि मनीष कुमार सिंह की पत्नी दिल्ली में ब्यूटी पार्लर चलाती थी. मनीष ने भी दिल्ली में अपना व्यवसाय किया हुआ था. कुछ दिन पहले महिला कोरोना संक्रमित हो गईं थी. गुरुवार को उनकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा ऐलान: अब IGIMS अस्पताल में कोरोना मरीजों का होगा मुफ्त इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details