बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: सड़क हादसे में मशरख के प्रसिद्ध चिकित्सक सीताराम पाण्डेय के बेटे की मौत, पत्नी और ड्राइवर घायल - car overturned in canal

सारण में एसएच-73 पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नहर में गिर गयी. इस दुर्घटना में मशरक के प्रसिद्ध चिकित्सक के बेटे की मौत हो गयी.

सारण में सड़क दुर्घटना
सारण में सड़क दुर्घटना

By

Published : Aug 26, 2021, 1:14 PM IST

मशरक(सारण): बिहार (Bihar) के सारण (Saran) जिले मेंमशरक-अमनौर एसएच-73 (SH-73) पर तरैया और पचरौर नहर पुल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त (Car Crash) होकर नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में मशरक के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. सीताराम पाण्डेय के पुत्र विवेक पांडे की मौत हो गई. वहीं कई अन्य लोग घायल हो गये. इस दुर्घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें:सड़क हादसे में एक युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH-57 को किया जाम

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डॉ. सीताराम पाण्डेय के पुत्र विवेक पांडे अपने परिवार के साथ कोलकाता से घर लौट रहे थे. इसी दौरान एचएच 73 पर तरैया और पचरौड़ के बीच नहर पुल पर अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरे पानी में गिर गयी. जिसमें विवेक पांडेय की मौत हो गयी. जबिक उनकी पत्नी ममता पांडे और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना के समय कार में पांच लोग सवार थे. जिसमें विवेक पांडे, उनकी पत्नी ममता पांडेय और दो लड़के सात्विक और समृद्ध थे. घटना के वक्त गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था. अचानक हुई इस दुर्घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है. घर पर शुभचिंतकों की भीड़ लग गई. वहीं इस घटना के बाद मृत विवेक कुमार पाण्डेय के शव को मशरक स्थित डाॅ. सीताराम पांडेय के आवास पर लाया गया है.

ये भी पढ़ें:बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details