सारण में शादी का भोज खाने से कई लोग बीमार सारण: बिहार के सारण मेंशादी का भोज(Wedding Banquet In Saran) खाकर 50 से अधिक लोग बीमार हो गए. जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के कोंध भगवानपुर गांव में एक शादी में माटीकोर के भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें जितने लोगों ने खाना खाया उन सभी लोगों की तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि खाना में दाल, चावल, सब्जी बना हुआ था और रात्रि में सभी लोगों ने खाना खाया. उसके बाद धीरे-धीरे एक-एक करके सभी की तबीयत खराब होने लगी.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में फूड प्वाइजनिंग से 500 बीमार, शादी समारोह में भोज खाना पड़ गया महंगा
शादी का खाना खाकर 50 से ज्यादा लोग बीमार :खाना खाने के बाद से सभी को उल्टी और दस्त चालू हो गया. इसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी गई. जिसके बाद गांव में मेडिकल की टीम सुबह से कैंप कर रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी बीमार लोगों का इलाज करने में लगी है. वहीं जिनकी तबीयत ज्यादा खराब है, उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर :घटना की जानकारी होते ही पीड़ित परिवार के साथ-साथ शादी के घर में कोहराम मच गया. सारण सिविल सर्जन को जब इस बात की जानकारी मिली तो तत्काल उन्होंने डॉक्टर और मेडिकल कर्मियों के एक साथ घटना स्थल पर भेजा. चिकित्साकर्मियों ने सभी पीड़ितों का उपचार शुरू कर दिया है. इसके साथ तमाम अधिकारी घटना स्थल पर मामले की जांच के लिए पहुंच रहे हैं.
'शादी समारोह का भोज खाने से 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए. सभी का इलाज किया जा रहा है. मौके पर चिकित्साकर्मी पहुंच कर इलाज कर रहे हैं. 10 से 15 लोगों की तबीयत ज्यादा खराब है. गंभीर रूप से बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. सभी कोफूड प्वाइजनिंग की शिकायत है.'- कुमार गौरव, चिकित्सा पदाधिकारी