छपराः भेल्दी थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव में सार्वजनिक स्थान पर शौच करके लौट रहे आधा दर्जन युवक के साथ गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीटकी. इस घटना में कई लोग घायल हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में घायल मौलनापुर निवासी चंदन कुमार राम ने पुलिस के सामने दिए गए फर्द बयान में कहा कि घर के आधा दर्जन सदस्य शौच करने के बाद सार्वजनिक चापाकल पर हाथ पैर धो रहे थे. तभी रंजीत कुमार द्विवेदी बाइक से आए और पिस्तौल लहराते हुए गाली गलौज करने लगे और सबके साथ मारपीट भी की.
दर्जन भर लोगों पर मामला दर्ज
चंदन कुमार राम ने आरोप लगाया कि रंजीत कुमार द्विवेदी, प्रमोद साह, संतोष साह, पंकज साह, शकुंतला देवी, नागेंद्र साह, मीना देवी, श्रवण साह, विलाश जिखम कुंअर, सुबोध साह और बृजेश महतो समेत अन्य लोगों ने मिलकर उनके घर वालों के साथ मारपीट की. साथ ही जाति सूचक गाली गलौज भी किया. सभी लोगों को लाठी, डंडा, रड और फरसा से मारकर घायल कर दिया.
ये भी पढ़ेंःबेतिया: प्रॉपर्टी डीलर से 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग, दूसरे पक्ष ने डीलर पर मारपीट का लगाया आरोप
पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
वहीं, इस घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुचीं और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घायलों में दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन जारी है. घायल पक्ष ने लगभग एक दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.