सारण: जिले के दाउदपुर थाना अंतर्गत कोहरा बाजार गांव में रविवार की शाम क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद में दो समुदाय के लोग आपस में भीड़ गए. कुछ ही देर में क्रिकेट का मैदान जंग का मैदान बन गया. इस दौरान असामाजिक तत्वों ने क्रिकेट खेलने आए लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
घटना से आक्रोशित कोहरा बाजार के व्यवसायियों ने दुकानें बंद कर दी और घटना के लिए पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दाउदपुर थाना की पुलिस को लोगों के आक्रोश और विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार कोहरा हाई स्कूल पर क्रिकेट मैच के दौरान पहले विवाद हुआ. विवाद के बाद देर शाम कुछ लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गए.