बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण के मांझी में पुलिस ने किया पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन, 50 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा - Manjhi police

बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर मांझी पुलिस ने पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आये 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.

पेंटिंग प्रतियोगिता
पेंटिंग प्रतियोगिता

By

Published : Feb 24, 2021, 5:04 PM IST

सारण: रघुनाथ गिरी के मठिया स्थित मां सरस्वती विद्या मंदिर के प्रांगण में मांझी पुलिस ने पुलिस सप्ताह मनाया. इस अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से आये 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. सीसीटीवी कैमरे की नजर में आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में मां सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा नरगिस खातून प्रथम रिशु शर्मा द्वितीय तथा बीसीएस सेंट्रल स्कूल महम्मदपुर की रिया कुमारी तृतीय रही.

वहीं, धीरू कुमार, सलोनी कुमारी, रूपांजली कुमारी, हिमांशु गिरी, पंकज कुमार गोंड़, सोनिया रानी और सिमरन सोहैल टॉप टेन में अपना स्थान बनाने में सफल रहे.

पढ़ें:छपरा सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा आज से शुरू

विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने लिया हिस्सा
प्रतियोगिता में मेजबान मां सरस्वती विद्या मंदिर, बीसीएस सेंट्रल स्कूल, आइडियल पब्लिक स्कूल, सरवोदय कन्या विद्यालय, उर्मिला देवी शिक्षा मन्दिर और गाइड पब्लिक स्कूल आदि के छात्रों ने भाग लिया. वहीं, वक्ताओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता के माध्यम से पुलिस और आम जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित करने का बेहतरीन माध्यम बताया. प्रतियोगिता में शामिल टॉप टेन के छात्रों को प्रतीक चिह्न मेडल और प्रमाण पत्र आदि से सम्मानित किया गया. विद्यालय प्रबंधन द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

कई गणमान्य रहे मौजूद
पुलिस सप्ताह के अवसर पर थानाध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान, रिविलगंज के पूर्व थानाध्यक्ष संतोष कुमार गयूर, अली असद जगन्नाथ प्रसाद के अलावा मांझी विधानसभा के पूर्व प्रत्यासी राणा प्रताप सिंह, पूर्व जिप सदस्य पंकज सिंह , मुखिया संतोष पहलवान, जाप नेता सत्या सिंह, दीपक भारती, अरविंद सिंह तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश गिरी आदि ने संबोधित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details