बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सीट विवाद में यात्री को मार डाला; भाई बोला- मदद की मांगता रहा भीख, तमाशा देखते रहे लोग - bihar crime

मृतक के भाई ने बताया कि उसने हाथ जोड़कर सबसे मदद मांगी. लेकिन, कोई राजी नहीं हुआ. अगर लोग उसकी मदद को आगे आते तो पीड़ित को समय पर इलाज मिल पाता और उसकी मौत नहीं होती.

शव

By

Published : Jun 22, 2019, 9:57 PM IST

छपरा:पवन एक्सप्रेस में सीट को लेकर हुई मामूली विवाद में एक युवक की हत्या हो गई है. दरअसल, पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के जनरल डब्बे में सीट को लेकर विवाद हुआ था. गुस्साए युवक ने साथी पैसेंजर को मौत के घाट उतार दिया. मृतक अनिल दरभंगा जिले के घनश्यामपुर थाना क्षेत्र स्थित परी गांव का निवासी बताया जा रहा है.

भाई और पुलिस का बयान

पूरा मामला
घटना के संबंध मे मृतक के भाई ने बताया कि वह अपने चाचा और भाई(अनिल) के साथ मुम्बई जाने के लिये दरभंगा से चला था. वह पवन एक्सप्रेस में सवार हुए. वह सभी ट्रेन के जनरल कोच में सवार हो गये. इसी बीच मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर सीट को लेकर एक अन्य यात्री से विवाद हुआ. स्टेशन पर ही उनके बीच जमकर मारपीट भी हुई. इस दौरान उन्होंने आसामाजिक तत्वों की शिकायत ट्रेन में घूम रहे एक पुलिस से की. जिसके बाद पुलिस टीम ने उस आरोपी को पकड़ लिया.

मौका देखकर घोंपा चाकू
बाद में पुलिस ने हाजीपुर स्टेशन पर आरोपी को छोड़ दिया. आरोपी बदला लेने की नियत से उसी कोच में सवार हो गया. जिसमें ये सभी बैठै हुये थे. छपरा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन रुकी तभी आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और शौच करने गए अनिल को चाकू मार दिया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. सह यात्रियों के हल्ला करने पर आरोपी फरार हो गया. तभी परिजन घायल भाई के पास पहुंचे और उसे ट्रेन से नीचे उतारने के लिए मदद मांगने लगे. लेकिन, लोग तमाशबीन बने खड़े रहे. कोई उनकी मदद को आगे नहीं आया.

मृतक का भाई

मदद के लिए कोई नहीं आया आगे
मृतक के भाई ने बताया कि उसने हाथ जोड़कर सबसे मदद मांगी. लेकिन, कोई राजी नहीं हुआ. अगर लोग उसकी मदद को आगे आते तो पीड़ित को समय पर इलाज मिल पाता और उसकी मौत नहीं होती. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही फरार अपराधी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details