छपरा:सूरत के हीरा व्यवसायी हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के अपहरण कांड (Sohail Hingora Kidnapping Case) में मुख्य आरोपी को गुरूवार को छपरा सिविल कोर्ट (Chapra Civil Court) में पेश किया गया.न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री संजय कुमार सरोज के न्यायालय में नयागांव थाना (Nayagaon Police Station) कांड संख्या 111/13 के अभियुक्त चंदन सोनार ग्राम सेनुआरी, थाना, सदर जिला वैशाली निवासी और राकेश कुमार उर्फ राकेश कुमार सिंह साकिन भवानी चौक थाना कल्पा जिला जहानाबाद को बंगाल पुलिस द्वारा न्यायालय मे पेश किया गया.
ये भी पढ़ें:Begusarai Crime News:दुकान संचालक सहित दो लोगों की गोली मारकर हत्या, जांच में जूटी पुलिस
कोर्ट में पेशी के बाद जज ने अभियुक्तों को 6 अगस्त तक न्यायिक हिरासत मे भेजने का आदेश दिया. जानकारी के मुताबिक गुजरात के नानी दमन के व्यवसाई हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहेल हिंगोरा का अपहरण अंतर राज्य अपहरणकर्ताओं द्वारा कर ली गई थी. सूरत के अरबपति व्यवसाई हनीफ हिंगोरा के पुत्र सोहैल हिंगोरा के चर्चित अपहरण मामले में सीआईडी जांच कर रही है.