बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट, 4 बच्चे झुलसे - LPG Cylinder Accident

सारण जिले के गड़खा में खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. धमाके की चपेट में आकर 4 बच्चे झुलस गए. बच्चे 50 फीसदी से अधिक झुलस गए हैं. सदर अस्पताल में उनका इलाज किया गया. डॉक्टर ने बच्चों को पीएमसीएच रेफर किया है.

LPG cylinder exploded
गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

By

Published : Mar 26, 2021, 10:21 PM IST

छपरा:सारणजिले के गड़खा थाना क्षेत्र के फुर्सतपुर गांव में शुक्रवार शाम को खाना बनाते समय रसोई गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. धमाके की चपेट में आकर चार बच्चे झुलस गए. सभी बच्चे सिलेंडर के पास ही खेल रहे थे. घायल बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया.

यह भी पढ़ें- गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, घर का सामान जलकर हुआ खाक

घायलों में अमित राय के तीन बच्चे (अंकित कुमार, आर्यन कुमार और आयुष कुमार) और पड़ोसी राकेश गुप्ता की बेटी आराध्या कुमारी शामिल हैं. परिजन घायल बच्चों को पहले इलाज के लिए गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद चारों बच्चों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में तैनात डॉक्टर के मुताबिक सभी बच्चे 50 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं. सभी को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है.

खाना बनाते समय फटा सिलेंडर
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित कुमार के घर में खाना बनाने के लिए रसोई गैस जल रहा था. बच्चे वहीं पर खेल रहे थे. इसी दौरान अचानक रसोई गैस कासिलेंडर फटने से आग लग गई. आसपास के लोगों ने देखा तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

घटना की सूचना पाकर गड़खा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में सहयोग किया. काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना को लेकर गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details