सारण (मांझी):बिहार के छपरा जिले मेंमांझी पुलिस ने बलिया मोड (Ballia Mode) से शराबसे भरी एंबुलेंस (Alcohol Filled Ambulance) को जब्त किया है. जिसके अंदर से मरीज की जगह 868 लीटर अंग्रेजी शराब (English Wine) बरामद किया गया है. एंबुलेंस से शराब की तस्करी की जा रहा थी. एंबुलेंस को मांझी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में शराबबंदी के बावजूद लगातार पकड़े जा रहे तस्कर, भारी मात्रा में शराब के साथ 5 गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि बलिया मोड पर सघन वाहन चेकिंग चल रहा था. तभी यूपी की तरफ से एक सायरन बजाती एंबुलेंस तेजी से आती दिखाई दी. जिसे देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संदेह हुआ. पुलिस ने एंबुलेंस को रोकने का संकेत दिया लेकिन नहीं रुकी.
रोकने की जगह एंबुलेंस के ड्राइवर ने एंबुलेंस को और तेज भगाना शुरू कर दिया. शक होने पर पुलिसकर्मी उसका पीछा करने लगे. तब तक एंबुलेंस चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर, अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गए. एंबुलेंस के अंदर देखा गया तो पूरी शराब भरी हुई थी. एंबुलेंस में जीपीएस भी लगा हुआ था. जिसे मांझी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
ये भी पढ़ें-...तो महिला शराब तस्कर की गिरफ्तारी ने बढ़ा दी नीतीश कुमार की पुलिस की टेंशन
पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई में जुट गई है. आपको बता दें कि बिहार में जब से शराबबंदी कानून लागू हुआ है. तबसे शराब की तस्करी में काफी बढ़ोतरी हुई है. अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है. कार्रवाई के बावजूद शराब के अवैध करोबार पर लगाम नहीं लग सकी है.
ये भी पढ़ें-नवादा: अकबरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, शराब के साथ 3 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-बांका में शराब की भट्ठी को किया गया ध्वस्त, भारी मात्रा में देसी शराब बरामद