छपरा:जिले में आज भारत बंद का कोई खास असर नहीं दिखा. रेलमार्ग सहित सड़कों पर यातायात सामान्य रही. लेकिन कुछ प्रदर्शनकारियों ने शहर की नगरपालिका चौंक को जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही, सरकार विरोधी नारे लगाए.
छपरा में भारत बंद का मिला जुला असर, वाम दलों ने भी किया प्रदर्शन - रालोसप
प्रदर्शनकारियों को रालोसपा और जाप सहित तमाम वाम दलों का समर्थन मिला. लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस भारत बंद में एकजुटता नहीं दिखाई. जिसके कारण शहर में हालात सामान्य रहे.
'संविधान से हो रही छेड़छाड़'
प्रदर्शनकारियों ने शहर के दारोगा राय चौक से एक विरोध मार्च निकाला जो छपरा सदर अस्पताल और टाउन थाना चौक होता हुआ नगरपालिका चौक पहुंचा. इस जुलूस का नेतृत्व राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष जिलानी मोबिन ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से संविधान से लगातार छेड़छाड़ की जा रही है. ऐसे में वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.
राजनीतिक दलों ने नहीं किया समर्थन
प्रदर्शनकारियों को रालोसप और जाप सहित तमाम वाम दलों का समर्थन मिला. लेकिन किसी भी राजनीतिक दल ने इस भारत बंद में एकजुटता नहीं दिखाई. जिसके कारण शहर में हालात सामान्य रहे.