बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच गिरफ्तार - दरियापुर थाना क्षेत्र

बिहार में सारण जिले के परसा थाना क्षेत्र के परसा बाजार से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफतारी हुई है.

chapra
छपरा में भारी मात्रा में शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

By

Published : Nov 15, 2020, 8:00 AM IST

छपरा: दरियापुर थाना पुलिस ने शीतलपुर बाजार के परसा मोड़ के पास विदेशी शराब से लदे एक ट्रक के साथ पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की झारखंड से शराब लदा एक ट्रक परसा लाइन होटल पर डिलीवरी देने जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक परसा मोड़ के पास से जब्त किया.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
थाना अध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में शीतलपुर के पास दल-बल के साथ पहुंचकर घेराबंदी कर वाहन की जांच शुरू कर दी. पुलिस को देखकर चालक ने गाड़ी लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने ट्रक को रोककर चारो तरफ से घेर लिया और जांच में शराब की कार्टन पाया गया. इसके बाद चालक विजय पासवान, खलासी जीतू पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है.

थाने लाकर पुलिस ने की पूछताछ

इसके बाद पुलिस ने दोनों को थाने लाकर पूछताछ की. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार चालक और खलासी ने पुलिस को बताया कि दरियापुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी दिनेश राय, राजेश राय, सोनू कुमार और मोनू कुमार ने झारखंड से शराब मंगाया है. इसके बाद पुलिस ने इब्राहिमपुर गांव में छापेमारी कर 4 में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों को भेजा गया जेल

वहीं एक अन्य सहयोगी दिनेश राय पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गाड़ी ऑनर अनिल सिंह डोरंडा रांची का रहने वाला है. जिसे गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम को रांची भेजा जाएगा. गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details